Uttar Pradesh

Diwali 2022: दिवाली के अगले दिन लखनऊ में जमकर होती हैं ‘पतंगबाजी’, जानिए 300 साल पुरानी परंपरा



रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में इन दिनों पतंग बाजार गुलजार हैं. दुकानें रंग बिरंगी पतंगों से सजी हुई हैं. पतंग बाजार ग्राहकों से गुलजार है. 4 इंच से लेकर 9 इंच तक की पतंग हैं. यही नहीं पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की पतंग भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. आप सोच रहे होंगे कि दिवाली के मौसम में हम आपको पतंगों के बारे में क्यों बता रहे हैं तो हम आपको बता दें कि लखनऊ शहर एक ऐसा शहर है जहां पर पिछले 300 सालों से दिवाली के ठीक अगले दिन पतंग उड़ाने का रिवाज है. कहा जाता है कि नवाबों के समय से यहां पर पतंगे उड़ाई जा रही हैं. यही वजह है कि दिवाली के ठीक अगले दिन सुबह 6 बजते ही लोग अपनी अपनी छतों पर चढ़ जाते हैं और खूब पेच लड़ाते हैं.
चारों ओर से पतंग काटे जाने की खुशी की आवाजें गूंजती हैं. आलम यह है कि यहां पर काईट क्लब भी बने हुए हैं जिनकी ओर से लखनऊ के खुले हुए मैदानों में पतंगबाजी का आयोजन किया जाता है. बच्चे, जवान और बूढ़े सभी इस दिन पतंग उड़ाते हैं. यही नहीं लड़कियां भी पतंगबाजी में पीछे नहीं रहती.
बुकिंग के जरिए बनवाई मनपसंद पतंगदेवेंद्र काईट सेंटर के देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान 45 साल पुरानी है. लखनऊ के चूड़ी वाली गली में बनी हुई है और उनके पास जमघट को लेकर भारी बुकिंग है. लोगों ने बुकिंग के जरिए अपनी मनपसंद पतंगे बनवाई हैं. किसी ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाले की पतंग बनवाई है तो किसी ने हैप्पी दिवाली लिखी हुई. कई डिजाइनिंग और रंग बिरंगी पतंगे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. लोग खूब खरीद भी रहे हैं. अब प्रतिदिन करीब आठ हजार पतंगे रोज बिक रही हैं. इसके साथ ही बच्चों का भी विशेष ध्यान रखा गया है. बच्चों के लिए कार्टून वाली पतंगे आई हुई है.
घरों में बनाई जा रही पतंगेलखनऊ में जमघट त्योहार की तरह मनाया जाता है. यही वजह है कि रकाबगंज, चूड़ी वाली गली, हुसैनाबाद, बीबीगंजर, सआदतगंज इन सभी जगह पर घरों के अंदर कारीगर पतंग बना रहे हैं. महिलाएं भी पतंग बना रही है.
4 इंच से लेकर 9 इंच तक की पतंगग्राहकों को लुभाने के लिए इन दिनों बाजार में 4 इंच से लेकर 9 इंच तक की पतंगे भी मौजूद हैं, जिनकी कीमत 6 रूपए से शुरू होकर 12 रूपए तक है. छोटी पतंगों का इस्तेमाल लोग अपने घरों की खाली पड़ी दीवारों को सजाने में भी करते हैं. यही नहीं अन्य पतंगों की कीमतों की बात करें तो 6 रूपए से शुरू होकर 100 रूपए तक की पतंगे लखनऊ के बाजार में मौजूद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Diwali Celebration, Diwali festival, Kite Festival, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 15:30 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

जहरीली हुई नोएडा की हवा, अस्पताल की ओपीडी फुल, हो जाएं सावधान, ऐसे करें बचाव, डॉक्टर ने दी है ये सलाह

 नोएडा: नोएडा एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है, जो 400…

Worked longer, scrutinised less
Top StoriesDec 21, 2025

Worked longer, scrutinised less

NEW DELHI: Parliament’s winter session saw seven of nine bills passed within a week of introduction, even as…

Scroll to Top