Last Updated:May 07, 2025, 21:32 ISTDivyang Marriage Scheme: रामपुर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने शादी करने पर दिव्यांगों को आर्थिक मदद देने की योजना शुरू की है. लड़के को 15,000, लड़की को 20,000 और दोनों दिव्यांग होने पर 35,000 मिलेंगे.X
Divyang Marriage Schemeहाइलाइट्सदिव्यांग शादी योजना में आर्थिक मददलड़के को 15,000, लड़की को 20,000दोनों दिव्यांग होने पर 35,000 मिलेंगेDivyang Marriage Scheme: अगर आपके आसपास कोई दिव्यांग युवक या युवती है और उन्होंने हाल ही में शादी की है तो उनके लिए एक अच्छी खबर है. दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने एक खास योजना शुरू की है जिसके तहत शादी करने पर सरकार प्रोत्साहन के तौर पर पैसे देती है.
15,000 की आर्थिक मदद मिलेगीइस योजना का मकसद यह है कि दिव्यांग लोग शादी के बाद आर्थिक रूप से मजबूत बनें और उन्हें जीवन की नई शुरुआत में थोड़ी मदद मिल सके. जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जीशान मलिक ने बताया कि इस योजना के तहत अगर लड़का दिव्यांग है तो उसे 15,000 की आर्थिक मदद मिलेगी, अगर लड़की दिव्यांग है तो 20,000 मिलेंगे और अगर पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हैं तो सरकार की ओर से 35,000 तक की सहायता राशि दी जाएगी.
दिव्यांगता का सर्टिफिकेट होना चाहिएइस योजना का फायदा लेने के लिए कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी होंगी जैसे युवक की उम्र 21 से 45 साल और युवती की उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. दोनों में से किसी पर भी इनकम टैक्स न लगता हो और उनके पास 40 प्रतिशत या उससे ज्यादा की दिव्यांगता का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
संयुक्त बैंक खाता होना जरूरीयह योजना उन्हीं लोगों के लिए है जिन्होंने पिछली या इस वित्तीय साल में शादी की हो. साथ ही उनके पास शादी का रजिस्ट्रेशन और दोनों के नाम से खुला एक संयुक्त बैंक खाता होना जरूरी है. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है. आवेदन करने के बाद उसकी हार्डकॉपी विकास भवन में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के ऑफिस कक्ष संख्या 21 में जमा करनी होती है.
Location :Rampur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshदिव्यांग लोगों के लिए खुशखबरी, शादी करने पर मिलेगी सरकार से आर्थिक मदद