सय्यद कयम रजा, पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में घरेलू विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को फावड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.दरअसल मामला पीलीभीत के पूरनपुर नगर के मोहल्ला अहमदनगर का बताया जा रहा है. जहां इकबाल के घर में घाटमपुर निवासी रजी अहमद पुत्र मुन्ने अपनी मां सलमा बेगम, छोटा भाई फसी अहमद व बहन गुलवाहर और रुखसार के साथ किराए पर रहता था. बताया जा रहा है कि रजी अहमद शराबी है और अक्सर अपनी मां के साथ मारपीट करता था. परिवार के लोगों ने 4 दिनों से खाना नहीं खाया क्योंकि छोटे भाई को मजदूरी नहीं मिली.छोटा भाई मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मृतक रजी की मां विकलांग थी उसने पैसे ना होने की बात कही इससे नाराज रजी अहमद अपनी मां को पीटने लगा काफी देर तक उसकी बहन रुखसार अपनी मां को बचाती रही लेकिन मृतक रजी ने अपनी मां को नहीं छोड़ा इस बात से नाराज छोटा भाई फसी अहमद गुस्से में आ गया और फावड़ा से बडे भाई को पीटना शुरू कर दिया और पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया.वहीं वारदात के बाद घर में कोहराम मच गया. परिवार के रोने-चिल्लाने की आवाज सुन आस पड़ोस के लोग मौके पर उकट्ठा हो गए और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. वहीं भाई द्वारा भाई की हत्या किए जाने से इलाके में भी हड़कंप मच गया है..FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 12:05 IST
Source link
How Old Is Zohran Mamdani? Current Age of the NYC Mayor-Elect – Hollywood Life
Image Credit: AFP via Getty Images Shortly after the polls closed in New York City on November 4,…

