Divyang Hinganekar 5 Six in Over: आईपीएल का रोमांच खत्म हो चुका है. हालांकि, देश भर में कई टी20 लीग खेली जा रही हैं, जिसमें कई बल्लेबाज धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई में टी20 मुंबई लीग जारी है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे जैसे कई भारतीय स्टार्स खेल रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग के 5वें मुकाबले में एक बल्लेबाज का ऐसा तूफान आया कि उसने एक ओवर में तो 5 छक्के ही जड़ दिए. युवराज सिंह की तरह एक ओवर 6 छक्के लगाने से यह बल्लेबाज सिर्फ एक शॉट पीछे रह गया.
इस बल्लेबाज ने लगाई छक्कों की लाइन
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 में रत्नागिरी जेट्स के लिए खेलते हुए दिव्यांग हिंगानेकर ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. उन्होंने एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े और गेंदबाज की बखिया उधेड़ दी. हालांकि, वह छठे छक्के से चूक गए. रत्नागिरी जेट्स और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच हुई टक्कर में हिंगानेकर ने तूफानी पारी खेली.
गेंदबाज की आई शामत
दरअसल, दिव्यांग ने 11वें ओवर में कोल्हापुर टस्कर्स के गेंदबाज अथर्व डकवे की शुरुआती 5 गेंदों पर लगातार छक्के जड़े. उन्होंने लॉन्ग ऑफ, मिडविकेट और सामने की दिशा में गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. हालांकि, वह छठे छक्के से चूक गए और आखिरी गेंद पर केवल एक रन ही ले पाए. फिर भी, इस ओवर से रत्नागिरी जेट्स को कुल 32 रन मिले, जिसने मैच का रुख ही बदल दिया. अथर्व डकवे के लिए यह ओवर एक बुरा सपना साबित हुआ, क्योंकि इसके चक्कर में वह काफी महंगे रहे. उन्होंने अपने 4 ओवर में 61 रन खर्च किए.
223 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
दिव्यांग हिंगानेकर ने इस मैच में सिर्फ 26 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 2 चौके शामिल थे. उनकी पारी का स्ट्राइक रेट 223 से अधिक के स्ट्राइक रेट से विध्वंसक बल्लेबाजी की. रत्नागिरी जेट्स की शुरुआत खराब रही थी और टीम को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी. ऐसे में नंबर-5 पर बैटिंग के लिए आए दिव्यांग हिंगानेकर ने कप्तान अजीम काजी के साथ मिलकर 92 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालकर 173 रन के एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया.
रत्नागिरी जेट्स को मिली हार
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोल्हापुर टस्कर्स ने रत्नागिरी जेट्स को 7 विकेट से हरा दिया है. दिव्यांग हिंगानेकर ने विस्फोटक पारी जरूर खेली, लेकिन टीम को मैच जिताने के काम नहीं आई. 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोल्हापुर टस्कर्स ने 18.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया. उनके लिए अंकीत बावने ने 46 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि सिद्धार्थ म्हात्रे ने सिर्फ 14 गेंदों में 35* रन (2 चौके, 3 छक्के) बनाकर टीम को जीत दिला दी. राहुल त्रिपाठी ने भी 18 गेंदों में 32 रन बनाए.
Australia detains 7 men in anti-terror raids in wake of Bondi Beach attack
NEWYou can now listen to Fox News articles! Australian police have detained seven men during anti-terror raids in…

