Sports

divya Kakran bronze medalist at Commonwealth Games 2022 on delhi cm arvind kejriwal | कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल विजेता ने CM केजरीवाल से की शिकायत, इस बात पर जताई नाराजगी



Divya Kakran, Commonwealth Games: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के 22वें एडिशन में  भारतीय पहलवानों का दबदबा दखने को मिला है. भारतीय पहलवानों ने 6 गोल्ड समेत कुल 12 मेडल अपने नाम किए हैं. इस शानदार खेल के बाद भारत की सभी बड़ी हस्तियां इन खिलाड़ियों को बधाई दे रही हैं. लेकिन इन मेडल विजेता पहलवानों में से एक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नाराजगी जताई है और ट्वीट कर अपनी बात रखी है. 
इस महिला पहलवान ने जताई नाराजगी
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में 68 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली महिला पहलवान दिव्या काकरान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नाराजगी जताई है. दिव्या काकरान ने फ्रीस्टाइल 68 किग्रा में टाइगर लिली कॉकर लेमालियर को महज 30 सेकंड में हराते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इस जीत के बाद  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिव्या काकरान को बधाई दी थी. अब काकरान ने अरविंद केजरीवाल के बधाई पर प्रतिक्रिया देते हुए अपना बात रखी है.  
दिव्या काकरान ने ट्वीट कर कही ये बात 
2018 में आयोजित एशियन गेम्स में भी दिव्या काकरान ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था और इस बार उनका ये शानदार खेल जारी रहा. दिव्या काकरान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेडल की बधाई देने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को तहेदिल से धन्यवाद. मेरा आपसे एक निवेदन है कि मैं पिछले 20 साल से दिल्ली मे रह रही हूं और यहीं अपने खेल कुश्ती का अभ्यास कर रही हूं, परंतु अब तक मुझे राज्य सरकार से किसी तरह की कोई इनाम राशि नही दी गई और कोई मदद नहीं दी गई. मैं आपसे इतना निवेदन करती हूं कि जिस तरह आप अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं जो दिल्ली के होकर भी किसी ओर स्टेट से भी खेलते है, उसी तरह मुझे भी सम्मानित किया जाए.’ 
 August 7, 2022

2018 में भी की थी शिकायत
ये पहला मौका नहीं है जब दिव्या काकरान ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है. इससे पहले साल 2018 में एशियन गेम्स में जब दिव्या काकरान ब्रॉन्ज मेडल लेकर आई थीं तब भी उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘मैंने 19 साल की उम्र में देश को गोल्ड मेडल दिलाया और लगातार दिल्ली को 12 मेडल दिए. आपने कहा था कि मुझे भविष्य में मदद मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’ दिव्या काकरान पहलवानों के परिवार से आती हैं. दिव्या के दो भाई हैं. और दोनों ही भाई पहलवानी करते हैं. वहीं पिता सूरज भी पहलवान हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

त्रेतायुग की यात्रा अब आपके सामने, चित्रकूट में ३डी रामायण दर्शन शुरू, बच्चों और बड़ों के लिए अद्भुत अनुभव।

चित्रकूट में 3D रामायण दर्शन का अद्भुत अनुभव: त्रेतायुग के प्रसंगों को आधुनिक तकनीक और ध्वनि प्रभावों के…

Clove At First Sight
Top StoriesNov 12, 2025

पहली नज़र में लौंग

यदि कोई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म मसालों के बारे में बनाई जाए, तो लौंग (क्लोव्स) एक अंडरस्टेटेड हीरो की…

Two JJMP commanders surrender under Jharkhand's 'Nai Disha' Maoist rehab program
Top StoriesNov 12, 2025

झारखंड के ‘नई दिशा’ माओवादी पुनर्वास कार्यक्रम के तहत दो जीजेएमपी कमांडर आत्मसमर्पण कर दिए हैं

पलामू क्षेत्र के आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा, “यह आत्मसमर्पण पुलिस और स्थानीय समुदायों के संयुक्त प्रयासों…

Scroll to Top