नई दिल्ली. धरतेरस, छोटी दिवाली, दिवाली और भैया दूज के अवसर लोगों को जाम से बचाने के लिए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है, जो कल से लागू हो जाएगा. कुछ स्थानों पर डायवर्जन कल दोपहर 12 बजे से और कुछ जगह शुक्रवार से लागू होगा. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि जाम से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें.
गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा के अनुसार जिले में डायवर्जन प्लान 20 अक्तूबर से शुरू होकर 27 अक्तूबर तक चलेगा. ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि वाहन चालक किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. पुलिस के अनुसार उपरोक्त डायवर्जन व्यवस्था में कभी भी आवश्यकतानुसार संसोधन किया जा सकता है. पुलिस ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए मोबाइल नंबर जारी किए हैं. जरूरत पड़ने पर यातायात पुलिस हैल्पलाइन नम्बर 9843322904 और यातायात निरीक्षक प्रथम संतोष सिंह 7007847097 से मदद ली जा सकती है.
कल से यहां रहेगा डायवर्जन
.कल दोपहर 12 बजे से सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहनों, ट्रक, ट्रॉला, बस आदि का आवागमन हापुड़ तिराहा से घण्टाघर की ओर पूर्ण से प्रतिबन्धित रहेगा.
.सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहन ट्रक, ट्रॉला, बस आदि का आवागमन चौधरी मोड़ से घण्टाघर व हापुड़ तिराहा की ओर पूर्ण से प्रतिबन्धित रहेगा।
. सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहन ट्रक, ट्रॉला, बस आदि को साजन मोड़ से चौधरी मोड़ की ओर न आकर लोहा मण्डी, श्यामाप्रसाद मुखर्जी पार्क से विवेकानन्द नगर फ्लाईओवर से हापुड़ चुंगी होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे. सीमापुरी, मोहननगर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहन ट्रक, ट्रॉला, बस आदि मेरठ तिराहा से एएलटी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
.लाल कुआं से हापुड़ तिराहा के मध्य व चौधरी मोड़ से पुराना बस अड्डा के मध्य सभी प्रकार की रोडवेज बसों / सिटी बसों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
. गौशाला फाटक से हापुड़ तिराहा / घण्टाघर की ओर सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहनों ट्रक, ट्रॉला, बस आदि का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
.पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ के मध्य सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहन ट्रक ट्रॉला, बस आदि का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
21अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 27 अक्तूबर तक हल्के वाहनों का डायवर्जन प्लान-
. पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ के मध्य संचालित होने वाले ऑटो का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
. दिल्ली जूस कॉर्नर से दिल्ली गेट व मालीवाड़ा चौराहा, जस्सीपुरा व तुराबनगर मार्केट की ओर ई-रिक्शा का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
.मोहननगर से लाल कुआं व लाल कुआं से मोहननगर के मध्य संचालित होने वाले ऑटो केवल ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के ऊपर से ही आवागमन कर सकेंगे.यहां मिलेगी पार्किंग
.शम्भूदयाल डिग्री कॉलेज
. घण्टाघर रामलीला मैदान
. रमते राम रोड के पास स्थित नगर निगम पार्किंग
.अम्बेडकर रोड पर नेहरू युवा केन्द्र
.नवयुग मार्केट में पुलिस चौकी के पीछे
.कालका गढ़ी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडीटोरियम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad SP TrafficFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 19:50 IST
Source link
Justice Surya Kant to take oath on Monday as next Chief Justice of India
The judge was part of the recent presidential reference on the powers of the Governor and President in…
