World Cup 2023 News: भारत को वर्ल्ड कप 2023 में अपना आखिरी लीग मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ कल यानी 12 नवंबर को दिवाली के दिन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है. वर्ल्ड कप 2023 में कोई भी टीम भारत को हरा नहीं पाई है. भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को हराया है. नीदरलैंड के खिलाफ ये मैच भारत के लिए महज औपचारिकता मात्र है. नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया मैच हारे या जीते पॉइंट्स टेबल में रोहित की सेना टॉप पर ही रहेगी.
दीवाली पर देशवासियों को जीत का तोहफा देगी टीम इंडिया!कागजों पर नीदरलैंड की टीम भारत के सामने कही नहीं टिकती. नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में भारत की जीत लगभग तय नजर आ रही है. नीदरलैंड पर बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया सभी देशवासियों को दिवाली का तोहफा देगी. इस वर्ल्ड कप में अब तक अपराजेय भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में इस विजय अभियान को कायम रखकर देशवासियों को दीवाली का तोहफा देना चाहेगी जबकि विराट कोहली के पास वनडे शतकों के अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है.
चिन्नास्वामी की पिच पर तूफान मचा सकते हैं सूर्या
भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि नीदरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और उसका यह आखिरी मैच है. औपचारिकता के इस मैच में भारतीय टीम में बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. क्रिकेट वैसे भी नतीजों और आंकड़ों का खेल है, लिहाजा ऐतिहासिक व्यक्तिगत उपलब्धियों को हासिल करने की संभावनाओं ने इस मैच को टीम के लिये रोचक बना दिया है. टीम के नजरिए से प्रबंधन सूर्यकुमार यादव को रन बनाते देखना चाहेगा जो चार मैचों में 85 रन ही बना सके हैं. बाकी सभी प्रमुख बल्लेबाज कम से कम एक अर्धशतक बना चुके हैं.
शुभमन गिल पांच मैचों में बड़ी साझेदारी नहीं निभा सके
हार्दिक पांड्या के चोट के कारण बाहर होने से सूर्यकुमार को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली, लेकिन वह इसे भुना नहीं सके हैं. नीदरलैंड के खिलाफ मैच उनके लिये सुनहरा मौका है. भारत ने लगातार आठ जीत दर्ज की है, जिससे इस बात पर गौर नहीं किया गया कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल पांच मैचों में बड़ी साझेदारी नहीं निभा सके. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 88 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 71 रन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 62 रन जोड़े लेकिन बाकी पांच मैचों में 5 , 32, 23 , 26 और चार रन की साझेदारी ही कर सके.
बुमराह, शमी और सिराज ने विरोधी बल्लेबाजों को दबाव में रखा
भारतीय गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने विरोधी बल्लेबाजों को दबाव में रखा है, हालांकि सिराज और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. नीदरलैंड टीम के पास लोगान वान बीक, बास डि लीडे और पॉल वान मीकेरेन जैसे कुछ अच्छे गेंदबाज है लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की ऐशगाह मानी जाती है. उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज तेजा निदामानुरू, मैक्स ओडोड और वेस्ले बारेसी रनों के लिये जूझते नजर आए हैं और भारतीय गेंदबाजों के सामने रन बनाना तो टेढी खीर है.
MoHUA launches 10th Swachh Survekshan, enabling citizens to share opinions through multiple platforms
NEW DELHI: Over the years, citizens’ voice has become a strong tool for assessment in Swachh Survekshan, which…

