Uttar Pradesh

दिवाली पर चाहिए यूनिक लुक…तो यहां करें चिकनकारी…चंदेरी…औरगंजा कपड़ों की शॉपिंग, कीमत 250 रुपए से शुरू



ऋषभ चौरसिया/लखनऊ. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ जो अपने ऐतिहासिक संस्कृति और धरोहर के जानी जाती है. भारतीय संस्कृति और कला की धरोहर में एक महत्वपूर्ण रत्न है लखनऊ की चिकनकारी. इसकी विशेषता और सूक्ष्मता ने इसे विश्व स्तर पर मान्यता दिलाई है. चिकनकारी जो लखनऊ की पारंपरिक कला का प्रतिनिधित्व करती है और अपने अद्भुत डिजाइन और शिल्पकारी के लिए प्रसिद्ध है. यह न केवल भारतीय फैशन को बढ़ावा दे रही है, बल्कि विश्वव्यापी रूप से भारतीय शिल्पकारी की मान्यता को भी बढ़ा रही है.

महिलाएं अपने लुक को लेकर ज्यादा ध्यान देती हैं और ऐसे कपड़े और ज्वैलरी की तलाश में रहती है जो उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा दे. अब आगामी त्योहार दिवाली के लिए महिलाएं कपड़ों की खरीदारी करना शुरू कर दी है और इस मौके पर यूनिक दिखने के लिए कोई कुर्ती, सूट पहनता, तो कोई साड़ी. आप इस दिवाली चिकनकारी कुर्ती पहनने का सोच रही है तो लखनऊ की यह दुकान आप के लिए खास हो सकती है. चिकनकारी के कुर्ती आकर्षक और आधुनिक डिजाइन के साथ एक मिश्रण होते हैं, जो महिलाओं को त्योहार के अवसर पर आकर्षक बनाते है.

250 रुपए में चिकन की कुर्तीरमेश अग्रवाल जो पिछले 50 साल से कपड़े बेचने का कारोबार कर रहे हैं, उनका कहना है इस बार दिवाली को लेकर बाजार काफी अच्छा है और महिलाओ में चिकनकारी कपड़े खरीदने की उत्सुकता काफी ज्यादा है. इस बार महिलाएं चंदेरी, औरगंजा, मलमल कॉटन, मोदाल कॉटन खूब पसंद कर रही है. चिकनकारी की विविधता और गुणवत्ता के कारण इसकी कीमतें बहुत ही सहज और सस्ती होती है. इनके यहां चिकनकारी के सूट 250 रुपए से शुरू होते है.

नए डिजाइन की विविधताइस दुकान से खरीदारी करने वाली एक महिला ने बताया की वह पिछले कई सालों से इस दुकान से खरीदारी कर रही है. यहां पर लेटेस्ट डिजाइन के सूट सही दाम में मिल जाते है. इसके साथ यहां विविधता इतनी होती की कपड़े पसंद करने में आसानी होती. अगर आप भी इस दिवाली के सूट खरीदना चाहती तो आना होगा रमेश चंद्र अग्रवाल, कुंदन मार्केट, चौक. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते.
.Tags: Diwali, Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 16:21 IST



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top