Uttar Pradesh

दिवाली-छठ पर नोएडा के हाईटेक बस टर्मिनल से जाइए अपने घर, जानें कैसा बना है



नोएडा. 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत से बना हाईटेक बस टर्मिनल (Bus Terminal) बनकर तैयार हो चुका है. इस दिवाली (Diwali) की छुट्टियों में अपने घर जाने के लिए आप नए बस टर्मिनल से बस का सफर शुरू कर सकते हैं. नोएडा (Noida) के सेक्टर-82 में इसे बनाया गया है. यह 8 मंजिला बस टर्मिनल है. यहां से एक साथ 40 बसों का संचालन किया जा सकेगा. सूत्रों की मानें तो जल्द ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) यहां से बसों को हरी झंडी दिखा सकते हैं. बसों की रिपेयरिंग और धुलाई का काम भी नए बस टर्मिनल पर होगा. बस टर्मिनल में बनाई गई दुकानें और ऑफिस स्पेस भी देने की तैयारी चल रही है. टर्मिनल में यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी (CCTV) की कमांड परिसर में ही बनी पुलिस चौकी (Police chowki) में रहेगी.
यह भी होगा हाईटेक बस टर्मिनल में
नोएडा के सेक्टर-82 में बने बस टर्मिनल की पहली मंजिल पर 15 दुकानें, 6 शौचालय, एक ऑफिस या बैंक, दो किचन, एक फूड कोर्ट, एक लाइब्रेरी और रेस्तरां होंगे. जबकि दूसरी मंजिल पर 3 यात्री निवास बनाए गए हैं. यात्री निवास में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी.
इससे अलग एक साइबर कैफे, 7 शौचालय, 2 किचन, एक फूड कोर्ट, एक वेटिंग एरिया और यात्री निवास के साथ शौचालय बनाए गए हैं. बस टर्मिनल के तीसरे से आठवीं मंजिल तक के 14741 वर्गमीटर  एरिया में ऑफिस बनाया गया है.
आज से नोएडा-ग्रेटर नोएडा को 20 दिन तक पीने को नहीं मिलेगा गंगाजल, जानें वजह
हाईटेक बस टर्मिनल की यह भी है खासियत
38 टैक्सी, 33 ऑटो, 24 स्टाफ कार की पार्किंग व्यवस्था है.
बस टर्मिनल से एक साथ 40 बसों का संचालन किया जा सकेगा.
31 हजार वर्गमीटर में बना है बस टर्मिनल.
टर्मिनल पर ही बस रिपेयर और वॉशिंग एरिया भी बनाया गया है.

ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन, बुकिंग सेंटर, वेटिंग एरिया, ऑफिस होंगे.
टर्मिनल के दूसरे फ्लोर पर होटल की तरह किराए पर कमरे मिलेंगे.
तीसरे से आठवें फ्लोर तक शॉपिग सेंटर, एटीएम, बैंक की सुविधाएं दी जाएंगी.
बस टर्मिनल पर ही ट्रेन और बसों के लिए बुकिग काउंटर खोले जा रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bus, CM Yogi Adityanath, Diwali, Noida newsFIRST PUBLISHED : October 07, 2022, 09:58 IST



Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

महज 19 साल की उम्र में एक्टर ने कमा लिए थे 12 करोड़ रुपये, 10 साल में 358 CR
Uttar PradeshNov 23, 2025

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और केमिस्ट्री से डर रहे हैं? तो इन तरीकों से इसे आसान बनाएं और अच्छे नंबर पाएं।

केमिस्ट्री में लगता है डर और चाहिए अच्छे नंबर? तो इन तरीकों से करें तैयारी बोर्ड परीक्षा नज़दीक…

Scroll to Top