Uttar Pradesh

दिसम्बर में शुरू होगा मेडिकल डिवाइस पार्क का काम, ये विदेशी FFC तकनीक होगी इस्तेमाल



नोएडा. यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के पास बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क के काम में एक बार फिर तेजी आ गई है. यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के सीईओ के मुताबिक दिसम्बर में योजना जारी कर दी जाएगी. जल्द ही डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) और वित्तीय रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी जाएगी. मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) मामले में डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स की सचिव एस अपर्णा के साथ मीटिंग भी हो चुकी है. डिवाइस पार्क में एक हजार से लेकर 10 हजार वर्गमीटर तक के 89 प्लाट (Plot) होंगे. पार्क में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश होने के साथ ही हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा. चर्चा है कि 20 नवंबर तक डीपीआर और वित्तीय रिपोर्ट भेज दी जाएगी.
 350 एकड़ में बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क
यमुना अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो सेक्टर-28 में मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण होगा. इसके लिए 350 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है. पहले फेज में 100 एकड़ जमीन पर निर्माण किया जाएगा. पार्क में एक हजार से लेकर 10 हजार वर्गमीटर तक के 89 प्लाट होंगे. नॉर्थ इंडिया के इस दूसरे मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए केन्द्र सरकार भी अनुदान देगी.
FFC तकनीक से संसाधनों के साथ किराए पर मिल जाती है फैक्ट्री
जानकारों की मानें तो फ्लैटेड फैक्ट्री कॉन्सेप्ट (एफएफसी) से ऐसे कारोबारी भी कारोबार शुरु कर सकते हैं जिनके पास कम पूंजी है. ज़मीन खरीदने और फैक्ट्री बनवाने से लेकर उसका स्ट्राक्चर तक तैयार कराने लायक लागत नहीं है. ऐसे में फ्लैटेड फैक्ट्री कॅन्सेप्ट बहुत ही काम आता है. इसके तहत अपने काम के हिसाब से फैक्ट्री में पहले से तैयार फ्लोर किराए पर लेकर काम शुरु किया जा सकता है.
ये होगा Noida की सिक्योरिटी का हाइटेक सिस्टम, जानिए एक-एक कैमरे की खासियत
मेडिकल पार्क में ऐसे मिलेगा कारोबार का मौका

मेडिकल डिवाइस पार्क में कारोबार करने के लिए पहले से निर्धारित कुछ शर्तों का पालन करना होगा. शर्त पूरी करने के बाद ही आवेदक को प्लॉट का आवंटन किया जाएगा. सबसे पहले तो यह कि आवेदन करने वाली कंपनी का फार्मा में रजिस्ट्रेशन हो. कंपनी वर्ल्ड लेवल की होनी चाहिए. या फिर कंपनी पहले से ही इस फील्ड में काम कर रही हो. मेडिकल डिवाइस पार्क में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के साथ-साथ रेडियोलॉजिकल डिवाइस भी बनाई जाएंगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

232 करोड़ लागत, 65 एकड़ में तैयार, आधुनिक संग्रहालय… क्या-क्या है राष्ट्र प्रेरणा स्थल में, जिसका PM करने जा रहे उद्घाटन

Last Updated:December 24, 2025, 20:54 ISTRashtra Prerna Sthal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण…

Scroll to Top