Uttar Pradesh

डिप्टी CM केशव मौर्य बोले-हर चुनाव में BJP बजा रही जीत का डंका, 2024 में भी मिलेगा आशीर्वाद



हाइलाइट्सडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि ओपी राजभर को पार्टी में शामिल होना होगा तो आला कमान से मिलेेंगे. ओवैसी को रचनात्मक काम करने की दी सलाह.प्रयागराज. मिशन 2024 को लेकर चित्रकूट में आयोजित हो रहे भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह पार्टी का राष्ट्रीय कार्यक्रम है और इसमें मुझे भी सम्मिलित होना है. भाजपा द्वारा समय-समय पर अनेक अभियान चलाए जाते हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद का चुनाव बीजेपी ने जीता है. इसके बाद आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है. डिप्टी सीएम ने कहा कि इसके बाद नगरीय निकाय के चुनाव होंगे और उम्मीद है कि जनता का आशीर्वाद बीजेपी को जरूर मिलेगा. उनका कहना था कि इसके बाद 2024 में लोकसभा के चुनाव होंगे. जिसमें पूरा विश्वास है कि बीजेपी 75 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
वहीं, ओपी राजभर के बीजेपी के साथ आने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर किसी को भाजपा में शामिल होना होगा तो वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से जरूर बात करेगा. उन्होंने कहा कि हालांकि ओपी राजभर के बीजेपी में आने को लेकर किसी तरह की कोई बातचीत की जानकारी मुझे नहीं है. इसलिए इस पर फिलहाल कोई सवाल नहीं बन रहा है.
जहर उगलना बंद करें ओवैसीउधर, कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा किए जाने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों के स्वागत और सेवा की इस देश की परंपरा रही है. जब से यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, तब से कांवड़ियों की सेवा हो रही है. कांवडियों पर पुष्प वर्षा की गई है और जो भी आवश्यकता है, वह सब कुछ किया जा रहा है और आगे भी ऐसा किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि जो जहर उगलने वाले लोग हैं, अब जहर उगलना बंद कर रचनात्मक कार्य करें.
प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में बाढ़ के बन रहे हालात को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, Asaduddin owaisi, BJP, Deputy CM Keshav Prasad Maurya, Om Prakash RajbharFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 15:42 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… 4 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जानिए 16 घंटे में क्या-क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां वे दो दिवसीय दौरे…

Delhi Air Quality Dips to 'Very Poor' Category, Overall AQI Stands at 312
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गई, कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड…

Scroll to Top