Uttar Pradesh

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने संभाली लखनऊ को जाम से मुक्ति दिलाने की कमान, 3 दिन में मांगा एक्शन प्लान



हाइलाइट्सउप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्रैफिक जाम की समस्या पर की समीक्षा बैठक उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों से 3 दिन में एक्शन प्लान भी मांगा लखनऊ. राजधानी लखनऊ की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कमान संभाली है. उन्होंने पुलिस व प्रशासन के अफ़सरों को तीन दिन के भीतर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का एक्शन प्लान मांगा है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को लखनऊ के कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में राजधानी के विकास कार्यों और उनकी प्रगति की समीक्षा की. यातायात, नगर निगम, स्वास्थ्य, बिजली, आईटीआई, शिक्षा समेत अन्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक की.
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने लखनऊ की यातायात व्यवस्था का मामला उठाया. अधिकारियों से सवाल किए कि इतना बड़ा पुलिस व प्रशासन का अमला होने के बावजूद यातायात व्यवस्था में सुधार क्यों नहीं हो रहा है? उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम गंभीर समस्या है. इसे खत्म करने की दिशा में तत्काल प्रयास करने होंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करें. तीन दिन के भीतर इसका प्रजेंटेशन करें. लखनऊ के गोमतीनगर, हजरतगंज, कालीदास मार्ग, महानगर, स्टेशन रोड समेत दूसरे इलाकों में यातायात की व्यवस्था को सुधारा जाए. बैठक में जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार, पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर व सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
इन बिन्दुओं पर रहा जोरमीटिंग के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक लाइटें सही से काम करें, सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखें, सुबह स्कूल खुलने व छूटने के वक्त पुलिस मुस्तैद रहे, अभिभावकों को वाहन सही से खड़े करने के निर्देश दें समय-समय पर एनाउंसमेंट करते रहें और प्रतिबंधित वाहनों को रोके.
नगर निगम कूड़े का निस्तारण करेउप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नगर निगम के अफसरों को समुचित कूड़ा निस्तारण के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि कूड़े की उठान नियमित रूप से निगरानी की जाए. घरों से रोज कूड़ा एकत्र किया जाए. उसे इलाके में ढेर न लगाया जाए. सीधे तय स्थान पर एकत्र कर निस्तारित किया जाए. इससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी. प्रदेश को साफ सुथरा भी बनाया जा सकेगा. लोगों को संक्रमण व दूसरी बीमारियों से बचाने में भी मदद मिलेगी.
नियमित करें निरीक्षणउप मुख्यमंत्री ने 50 लाख से अधिक की विकास योजनाओं का प्रगति की रिपोर्ट मांगी. अधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से योजनाओं की प्रगति देंखें. स्थलीय निरीक्षण करें. समय-समय पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करें. किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए. किसी भी योजना में गड़बड़ी या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी. समय पर जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. इस दिशा में प्रयास करने की जरूरत है.
बूस्टर डोज़  महाभियान सात कोब्रजेश पाठक ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सात अगस्त को वैक्सीनेशन का महाअभियान चलेगा. इसमें बूस्टर (प्रिकास्नरी) डोज लगाई जाएगी. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है. अभी सतर्क रहने की जरूरत है. भीड़ भाड़ में जाने से बचें. मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन बारी आने पर जरूर लगवाएं. वैक्सीन ही कोरोना से मुकाबले का मजबूत हथियार है. लिहाजा बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं. सरकारी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगाई जा रही है. को-वैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. उन्होंने अधिकारियों से महाभियान की तैयारियों को और पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Deputy CM Brajesh Pathak, Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 23:08 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top