Dipika Kakar has liver cancer stage 2 women should not ignore these 5 warning signs of deadly disease | दीपिका कक्कड़ की बीमारी ने जगाई महिलाओं की चिंता! लिवर कैंसर के ये 5 संकेत न करें नजरअंदाज

admin

Dipika Kakar has liver cancer stage 2 women should not ignore these 5 warning signs of deadly disease | दीपिका कक्कड़ की बीमारी ने जगाई महिलाओं की चिंता! लिवर कैंसर के ये 5 संकेत न करें नजरअंदाज



टीवी की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर हो गया है. ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका की इस खबर ने उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. खासकर महिलाओं में यह खबर चिंता का कारण बन गई है, क्योंकि लिवर कैंसर को अक्सर शुरुआती चरण में नजरअंदाज कर दिया जाता है.
दीपिका की तबीयत पिछले हफ्ते अचानक बिगड़ गई थी. उन्हें तेज बुखार और पेट में लगातार दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके पति, अभिनेता शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब व्लॉग के जरिए बताया कि दीपिका बेटे को दूध छुड़वाने के दौरान बीमार पड़ी थीं और बाद में जांच में लिवर कैंसर का पता चला.

विशेषज्ञों के मुताबिक, लिवर कैंसर के लक्षण अक्सर साधारण बीमारियों जैसे लगते हैं, जिस कारण इसका पता देर से चलता है. लेकिन यदि समय रहते इसके संकेतों को पहचान लिया जाए तो इलाज के अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
लिवर कैंसर के संकेत
1. लगातार थकान और कमजोरी: यदि आपको बिना किसी स्पष्ट कारण के लगातार थकान और कमजोरी महसूस हो रही है, तो यह लिवर संबंधी समस्या का संकेत हो सकता है.
2. पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द या सूजन: लिवर पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में स्थित होता है. यदि आपको इस क्षेत्र में लगातार दर्द या दबाव महसूस हो रहा है, तो यह चिंता का विषय हो सकता है.
3. अचानक वजन घटना और भूख न लगना: बिना किसी डाइटिंग या प्रयास के अचानक वजन घटना और भूख न लगना भी लिवर कैंसर का एक शुरुआती संकेत हो सकता है.
4. स्किन और आंखों का पीला पड़ना: यदि आपकी त्वचा या आंखों का सफेद हिस्सा पीला दिखाई दे रहा है, तो यह पीलिया का संकेत है, जो लिवर की समस्या का एक प्रमुख लक्षण है.
5. गहरे रंग का पेशाब: लिवर की समस्या होने पर पेशाब का रंग गहरा और मल का रंग हल्का या मिट्टी जैसा हो सकता है. यह पित्त के ठीक से न निकलने का संकेत है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link