Sports

Dinesh Karthik will go to London wtc final 2023 commentary after poor performance in IPL 2023 | IPL में खराब प्रदर्शन के बाद अब कार्तिक जाएंगे लंदन, WTC फाइनल के लिए हुई वापसी



Dinesh Karthik in WTC Final Commentary Panel: आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) का चैंपियन मिल चुका है. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को अंतिम गेंद पर मात दी और 5वीं बार ट्रॉफी जीती. अब भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट फैंस की नजरें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) पर टिकी हैं. इस बीच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कार्तिक भी जाएंगे लंदन!अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी लंदन जाएंगे, जहां 7 जून से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. कार्तिक हाल में आईपीएल-2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते नजर आए थे लेकिन उनका बल्ला शांत ही रहा. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है यह 10 साल बाद उसकी पहली आईसीसी ट्रॉफी होगी.
पैनल में शामिल हैं कार्तिक
दिनेश कार्तिक खेलने नहीं बल्कि कमेंट्री के लिए लंदन जाएंगे. उनका नाम कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है. बता दें कि कार्तिक ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया लेकिन वह मौके भुनाने में सफल नहीं रहे. अब वह अपनी आवाज और अंदाज के जरिए फैंस का मनोरंजन करेंगे. इंग्लिश कमेंट्री पैनल में कार्तिक के अलावा रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और कुमार संगकारा जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं. दिनेश कार्तिक की कमेंट्री में वापसी हुई है. वह पहले भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं.
लगभग खत्म हुआ करियर
38 साल कार्तिक के लिए टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल लग रहा है. वह पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले थे. कार्तिक ने अपने अभी तक के करियर में 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

जनसामान्य की राय: बेटियों ने रच दिया इतिहास, दीप्ति शर्मा ने तो…वुमन वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर बोले मेरठ के युवा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वूमेन वर्ल्ड कप 2025 में कमाल कर दिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका की…

Scroll to Top