Sports

Dinesh Karthik Troll Ranveer Singh Deepika Padukone Hilariously on Bidding For New IPL Team Auction | रणवीर-दीपिका नई IPL टीम खरीदने की रेस में, Dinesh Karthik ने यूं लिए कपल के मजे



नई दिल्ली: साल 2003 से आईपीएल (IPL) पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक होने जा रहा है क्योंकि 15वें सीजन में 2 और नई टीमें जुड़ जाएंगी. जल्द ही इसके लिए ऑक्शन (Team Auction) किया जाएगा, जिसकी पूरी तैयारी बीसीसीआई (BCCI) ने कर ली है.

रणवीर-दीपिका खरीदेंगे IPL टीम!

हाल में ही बीसीसीआई ने हाल में ही टीम ऑक्शन (Team Auction) के लिए दस्तावेज खरीदने की डेडलाइन बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दी थी. जहां इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) भी इस प्रक्रिया से जुड़ चुका है, वहीं बॉलीवुड पावर कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी इस रेस में शामिल हो चुके हैं.
 

 

ये 6 शहर हैं दावेदार

बीसीसीआई ने 6 शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है जिसमें लखनऊ (Lucknow), रांची (Ranchi), कटक (Cuttack), अहमदाबाद (Ahmedabad), गुवाहाटी (Guwahati) और धर्मशाला (Dharamshala) का नाम शामिल है, लेकिन इस रेस में अहमदाबाद और लखनऊ का नाम सबसे आगे चल रहा है.
 

रणवीर-दीपिका को स्पोर्ट्स में दिलचस्पी

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी आईपीएल टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. रणवीर जहां नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के ब्रांड एम्बेसडर हैं, वहीं दीपिका बॉलीवुड में आने से पहले एक बैंडमिंटन प्लेयर थी.

यह भी पढ़ें- 2007 से लेकर अब तक सभी T20 WC खेलने वाले 6 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ एक लकी इंडियन क्रिकेटर 

दिनेश कार्तिक ने बॉलीवुड कपल को किया ट्रोल

टीम इंडिया क विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के आईपीएल टीम ऑक्शन में शामिल होने की खबरों पर मजे लिए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘इस टीम की जर्सी दिलचस्प होने वाली है.’

 


The jerseys gonna be interesting for that team  https://t.co/mH4tatYM9T
— DK (@DineshKarthik) October 22, 2021

 

कार्तिक ने ऐसा क्यों कहा?

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अक्सर अतरंगी कपड़े पहनते हुए नजर आते हैं,  जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किए जाता है. क्रिकेटर कार्तिक जो अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं, वो रणवीर को ट्रोल करने में भी पीछे नहीं रहे.

 


 


 


 


 


 




Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top