Sports

Dinesh Karthik suggested three players who could be added in indian squad for upcoming WTC session Team india | WTC: टीम इंडिया में इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका, तो बना देंगे टेस्ट चैंपियन! दिग्गज ने बताए नाम



Indian Cricket: भारतीय टीम का 10 साल से कोई भी ICC ट्रॉफी जीतने का इंतजार जारी है. आखिरी बार टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद से टीम को किसी भी ICC ट्रॉफी जीतने में कामयाबी नहीं मिली है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए WTC फाइनल मैच में टीम इंडिया को 209 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. लगातार दूसरी बार टीम ने WTC खिताब जीतने का मौका गंवाया है. अब आगामी संस्करण के लिए टीम इंडिया के लिए खेलने वाले एक खिलाड़ी ने 3 नाम बताए हैं, जिन्हें मौका मिल सकता है और वह बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये 3 खिलाड़ी बनाएंगे टीम को टेस्ट चैंपियन!WTC फाइनल 2023 में कमेंट्री पैनल का हिस्सा और टीम इंडिया के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि आगामी WTC संस्करण के लिए टीम में तीन युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. क्रिकबज पर बात करते हुए उन्होंने इसके लिए पहला नाम लिया यशस्वी जायसवाल का. कार्तिक ने कहा कि यह खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. दूसरे नंबर पर हैं सरफराज खान. मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए यह एक बेहतर विकल्प हैं, जबकि तीसरा नाम उन्होंने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का बताया. बता दें कि मुकेश ने आईपीएल 2023 में अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी तारीफ बटोरी हैं.
इस खिलाड़ी को भी मिले जगह
दिनेश कार्तिक ने चोटिल खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का टीम में ना होना भारत के लिए एक खराब बात रही. यह भी हार का एक बड़ा कारण है. अय्यर को लेकर कार्तिक ने कहा, ‘वह WTC 2023 संस्करण में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.  वह भारत के लिए प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें आगमी WTC संस्करण में टीम जगह मिलनी चाहिए.’
गेंदबाजों को लेकर कही ये बात
दिनेश कार्तिक ने WTC फाइनल 2023 मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर उतने प्रभावशाली नहीं दिखे. हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने बल्ले कुछ रन जरूर बनाए.’ बता दें कि शार्दुल ठाकुर पहली पारी में 51 रन बनाए थे और 2 विकेट भी लिए थे, जबकि दूसरी पारी में न तो उनके बल्ले से काफी रन निकले कर ना ही कोई विकेट मिला.



Source link

You Missed

Retired Army officer arrested for raping, impregnating minor in Mumbai
Top StoriesNov 10, 2025

मुंबई में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और गर्भवती करने के आरोप में सेवानिवृत्त सेना अधिकारी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने एक 59 वर्षीय पूर्व सेना अधिकारी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है, जिन पर उनके…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

उत्तर प्रदेश सोना चांदी कीमतें: सोने ने लगाई 1300 की छलांग, चांदी में तूफानी उछाल! 2500 प्रति किलो बढ़ी, जानें आज के ताजा भाव

उत्तर प्रदेश में सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी, शादी-ब्याह के सीजन से पहले सोना चमकने लगा उत्तर प्रदेश…

Govt Proposes Mandatory 'Country Of Origin' Filters For e-Commerce Platforms
Top StoriesNov 10, 2025

सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्मों के लिए अनिवार्य ‘देश का मूल स्रोत’ फ़िल्टर प्रस्तावित किया है

नई दिल्ली: उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने प्रस्तावित किया है कि ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के लिए अनिवार्य बनाया जाए…

Scroll to Top