Indian Cricket Team: टीम इंडिया के 37 साल के एक खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. ये खिलाड़ी आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ दिखाई दिया था. इस टूर्नामेंट से बाद वह एक बार भी टीम के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन सका है. इस खिलाड़ी ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से वापसी के संकेत दिए हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
37 की उम्र में भी कर रहा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
37 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)ने अब डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में विस्फोटक पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे कार्तिक ने 38 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़े हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रहे फ्लॉप
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी छाप नहीं छोड़ सके थे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की 3 पारियों में 4.66 की औसत से सिर्फ 14 रन ही बनाए थे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के इस खराब खेल के बाद उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से भी बाहर किया गया था. वह सेमीफाइनल मैच में भी अपनी जगह नहीं बना सके थे.
एशिया कप 2022 में भी मिली जगह दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा बनने में कामयाब रहे थे. इस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया की पहली पसंद भी रहे, लेकिन इस टूर्नामेंट में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. दिनेश कार्तिक भारत के लिए अभी तक 60 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 26.38 की औसत से 686 रन ही बनाए हैं. वह टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट और 94 वनडे मैच भी खेल चुके हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे

Punjab rebuilds: NGOs, NRIs, and celebrities lead massive flood relief drive
CHANDIGARH: Flood-ravaged Punjab is steadily getting back on its feet, thanks to the tireless efforts of individuals and…