Dinesh Karthik Rishabh Pant: सभी भारतीय फैंस को बहुत ही बेसब्री से एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है. भारतीय टीम में कई स्टार प्लेयर शामिल हैं. भारत के लिए फिलहाल ऋषभ पंत नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए दिनेश कार्तिक से कड़ी टक्कर मिल रही है. अब दोनों ही खिलाड़ियों में से प्लेइंग इलेवन में कौन जगह बनाएगा. इसका जवाब ऋषभ पंत ने दिया है.
पंत ने दिया ये बयान
भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कहा, ‘हम उन पंक्तियों पर नहीं सोचते हैं. हम व्यक्तिगत रूप से हमेशा टीम को अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं. बाकी कोच और कप्तान पर निर्भर करता है कि टीम इससे कैसे फायदा उठा सकती है.’ पंत ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है.
दोनों ही खिलाड़ी खतरनाक बैटिंग में माहिर
ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक खतरनाक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. अगर ये दोनों ही खिलाड़ी लय में हों तो कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं. दोनों खिलाड़ी कई मौकों पर प्लेइंग इलेवन में एक साथ शामिल हुए हैं. पंत ने मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई है. वहीं, दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के लिए फिनिशर बनकर उभरे हैं.
एशिया कप में दिखाना होगा दम
ऋषभ पंत भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं और महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद उन्होंने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभाई है. वहीं, दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में अपने खेल के दम पर वापसी की है. अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का टिकट कटाना है, तो एशिया कप में दम दिखाना होगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Three more daughters move out of Lalu’s family
“I urge my father to intervene for the family’s honour,” he said.Neither Tejashwi nor his advisor, RJD MP…

