Sports

Dinesh Karthik raised questions on rohit sharma’s captaincy in ind vs aus 4th test ahmedabad test | IND vs AUS: ‘रोहित ने पहले दिन लिए गलत फैसले’, इस क्रिकेटर ने कप्तानी पर उठा दिए बड़े सवाल



Dinesh Karthik Statement on Rohit Sharma Captaincy: अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे सीरीज के अंतिम मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करनी उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सॉलिड अंदाज में नजर आई. मैच के पहले ओवर से ही बल्लेबाजों ने रन बनाना शुरू कर दिया. हालांकि, पहले दिन भारतीय टीम 4 विकेट लेने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 255 रन बना लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर अब एक भरतीय क्रिकेटर ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि रोहित ने सही समय पर फैसले नहीं लिए जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन हावी हुई.  कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस दिग्गज ने उठाए कप्तानी पर सवाल 
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि रोहित का दिन के आखिरी बचे 9 ओवर में नई गेंद लेने का निर्णय बिलकुल गलत था. उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए था कि क्या वह नई गेंद से फायदा उठा पाएंगे. हालांकि, उन्होंने रोहित की कप्तानी की तारीफ भी की दिनेश ने कहा कि रोहित ने दिन में काफी अच्छे फैसले भी लिए. भारत को 2 जल्दी विकेट मिले उसके बाद स्मिथ और ख्वाजा की बल्लेबाजी के दौरान टाइट फील्डिंग रखी ज्यादा बाउंड्री है जाने दीं.  
अक्षर टीम में क्या कर रहे हैं!
दिनेश कार्तिक ने अक्षर पटेल को गेंदबाजी न देने को लेकर कहा कि आपकी टीम में अश्विन और जडेजा जैसे दो वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं लेकिन अक्षर पटेल के रूप में तीसरे स्पिनर कहां हैं. हमने अक्षर को नई गेंद के साथ अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है. कम से कम उन्हें नई गेंद के साथ तो गेंदबाजी देनी चाहिए थी. अक्षर घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना जानते हैं. जब आपकी टीम में तीन स्पिनर होते हैं तो आपको तीनों को कैसे चलाना है ये पता होना चाहिए. टीम जब जीतती है तो कोई ध्यान नहीं देता लेकिन टीम जब हार रही है तो सबका ध्यान इन्हीं चीजों पर आ जाता है.
पहले दिन का खेल 
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए थे. उस्मान ख्वाजा ने पहले दिन शानदार शतक लगाया. ख्वाजा 104 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं. इसके आलावा कैमरून ग्रीन भी अपने अर्धशतक से 1 रन दूर हैं. वह 49 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 2 जबकि अश्विन और जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

PM Modi Speaks to Nepal PM Karki, Reaffirms Support for Peace
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री कार्की से बात करते हुए शांति के लिए समर्थन की पुनरावृत्ति करते हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने नेपाली समकक्ष सुशीला कार्की से बातचीत की और शांति…

Scroll to Top