Dinesh Karthik Post, IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) से बाहर हो गई है. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली इस टीम को आईपीएल-2023 के आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अब इस पर एक पोस्ट शेयर किया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कार्तिक ने शेयर किया पोस्टभारत के लिए भी खेल चुके अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल-2023 में आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि उनका बल्ला पूरे सीजन में शांत ही रहा. अब उन्होंने मंगलवार को एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इसमें आईपीएल से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.
उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे
37 वर्षीय कार्तिक ने इन तस्वीरों के साथ पोस्ट में लिखा, ‘हम उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए और परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गए. सपने के पीछे दौड़ना फिर भी जारी रहेगा. सभी फैंस का शुक्रिया जो अच्छे और बुरे वक्त में हमारे साथ खड़े रहे. आप हमेशा हमारे लिए दुनिया हो.’ बता दें कि कार्तिक पूरे सीजन में 13 मैचों में सिर्फ 11.67 के औसत से 140 रन ही बना पाए.
इन टीमों ने कटाया प्लेऑफ का टिकट
गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को लीग चरण के आखिरी मैच में हराकर टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ का टिकट कटाया. आरसीबी ने विराट कोहली के शतक की बदौलत 5 विकेट पर 197 रन बनाए, लेकिन गुजरात ने शुभमन गिल के नाबाद शतक के दम पर लक्ष्य 5 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. गुजरात के अलावा दिग्गज एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस ने भी प्लेऑफ में जगह बना ली है.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…