Sports

dinesh karthik play under 11 captain indian team rohit sharma virat kohli rishabh pant hardik pandya | Cricket Captain: 12 कप्तानों की कप्तानी में खेल चुका है ये भारतीय खिलाड़ी, नाम जानकर होंगे हैरान



Cricket Captain: भारतीय टीम से खेलने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन बहुत ही कम प्लेयर्स को ये मौका मिल पाता है. भारत का एक क्रिकेटर ऐसा है, जो 12 कप्तानों की कप्तानी में खेल चुका है, इनमें एक पाकिस्तानी प्लेयर भी शामिल है. ये अभी भी भारतीय टीम की तरफ से खेल रहा है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
लंबे समय बाद की वापसी 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दिनेश कार्तिक ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. 37 साल के दिनेश कार्तिक 12 कप्तानों की कप्तानी में खेल चुके हैं, इनमें 11 भारतीय कप्तान और एक पाकिस्तानी कैप्टन शामिल है. दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 2004 में किया था.
इनकी लीडरशिप में खेले कार्तिक 
दिनेश कार्तिक ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत राहुल द्रविड़ की कप्तानी में की. उन्होंने इसके बाद वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, ऋषभ पंत और अनिल कुंबले की कप्तानी में भारत के लिए क्रिकेट खेला. वहीं, आईसीसी (ICC) इलेवन की तरफ से खेलते हुए वह पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी की कप्तानी में भी खेले. आयरलैंड दौरे पर वह हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भी खेले. 
टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बड़े दावेदार 
दिनेश कार्तिक बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. आईपीएल में आरसीबी टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वह भारतीय टीम को मैच जिताने में सफल रहे. ऐसे में सेलेक्टर्स उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top