Sports

Dinesh Karthik not played as wicketkeeper in australia T20 format see his stats t20 world cup | Dinesh Karthik: रोहित शर्मा की ये चूक पड़ सकती है टीम इंडिया को भारी, AUS में दिनेश कार्तिक ने कभी नहीं संभाली ये जिम्मेदारी



Dinesh Karthik stats in Australia: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर से करेगी. उसका पहला ही मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होना है. मेलबर्न में आगामी रविवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को मौका दे सकते हैं. कार्तिक के पास अनुभव है लेकिन एक रिकॉर्ड उनके खिलाफ जाता नजर आ रहा है. 
कार्तिक को मिलेगा बतौर विकेटकीपर मौका!
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 23 अक्टूबर को खेला जाना है. इस मुकाबले पर करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजरें रहेंगी. खास बात है कि करीब एक लाख की दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम के सभी टिकट बिक चुके हैं. फैंस को भी बेसब्री से इस मैच का इंतजार है. कोई स्टेडियम में, कोई टीवी, रेडियो पर तो कोई ऑनलाइन ऐप पर इस मैच को देखेगा. हाल में एशिया कप-2022 में भी दोनों टीमें भिड़ी थीं. तब भारत ने लीग चरण में जीत दर्ज की, वहीं सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान जीता.
किसी भी मैच में नहीं की विकेटकीपिंग
दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर मौका मिलने की पूरी संभावना है. उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में चार टी20 मैच खेले हैं. वह साल 2008 में पहली बार इस देश की मेजबानी में टी20 मैच खेले थे. फिर 2018 में उन्हें इस देश में टी20 खेलने का मौका मिला. खास बात है कि वह ऑस्ट्रेलिया में चारों ही टी20 मैच बतौर विकेटकीपर नहीं खेले हैं. इस देश में उनका औसत टी20 में 30 का है, जबकि इस फॉर्मेट में उनका ओवरऑल एवरेज 29.21 का है. 
पंत का औसत काफी कम
ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अभी तक तीन टी20 मैच खेले हैं और तीनों ही मैच में विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभाली. हालांकि इस देश में टी20 फॉर्मेट में उनका औसत केवल 10 का है जबकि टी20 में उनका औसत 24 का है. पंत के पास कार्तिक के मुकाबले एक टी20 मैच कम का अनुभव है. वहीं, कार्तिक का खेलना पाकिस्तान के खिलाफ तय ही माना जा रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

SC Collegium recommends appointments of Judges in four HCs
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सिफारिशें की हैं

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजीई) बीआर गवई की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय का कोलेजियम 15 सितंबर…

CM Omar urges Centre to hand over NH-44 to J&K administration
Top StoriesSep 16, 2025

जेके प्रशासन को NH-44 सौंपने के लिए केंद्र से आग्रह करते हुए सीएम ओमर

श्रीनगर: कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क संपर्क, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के…

Scroll to Top