Sports

dinesh karthik indian team for asia cup 2022 sanju samson ignore by selectors wicketkeeper batsman | Dinesh Karthik: 37 साल के दिनेश कार्तिक की वजह से बर्बाद हुआ इस युवा प्लेयर का करियर, टीम में जगह पाने के लिए तड़प रहा



Dinesh Karthik: सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम में एशिया कप (Asia Cup) के लिए कई दिग्गज प्लेयर्स को मौका दिया है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. कार्तिक ने आईपीएल 2022 में धमाकेदार खेल दिखाकर टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन 37 साल के दिनेश कार्तिक की वजह से एक युवा प्लेयर को मौका नहीं मिल पा रहा है. जबकि ये प्लेयर बहुत ही शानदार फॉर्म में था. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका 
सेलेक्टर्स ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम में 37 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को तो मौका दिया है, लेकिन युवा संजू सैमसन (Sanju Samson) को नजरअंदाज किया गया. जबकि सैमसन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. संजू की विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है और उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. संजू सैमसन ने दुबई की कंडीसन अच्छे से समझते हैं, क्योंकि उन्होंने आईपीएल में वहां खूब रन बनाए हैं. 
शानदार लय में है ये खिलाड़ी 
संजू सैमसन (Sanju Samson) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज और आयरलैंड टूर पर उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था. आयरलैंड दौरे पर इस प्लेयर ने ओपनिंग करते हुए तूफानी 77 रनों की पारी खेली थी. संजू ने इस साल अभी तक टी20I में छह मैचों की पांच पारियों में 44.75 की औसत और 158.40 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी आया है.
आईपीएल में दिखाया दम 
संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ तक किया था. स्पिन पिचों पर उनका बल्ला जमकर आग उगलता है और दुबई की पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है. फिर भी इस खतरनाक बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. संजू सैमसन को सेलेक्टर्स ने उतने मौके नहीं दिए, जितने ऋषभ पंत और ईशान किशन को दिए. अब एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट से पहले उन्हें नजरअंदाज किया गया. 
भारत को जिताए कई मैच 
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 4 वनडे मैचों में 118 रन और 16 टी20 मैचों में 296 रन बनाए हैं, जिसमें आयरलैंड के खिलाफ खेली गई 77 रनों की पारी शामिल है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Kanker police launch poster campaign to track ‘Wanted Naxals’; urge locals to aid surrender drive
Top StoriesSep 18, 2025

कांकर पुलिस ने ‘वांटेड नक्सली’ की पहचान करने के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया; स्थानीय लोगों से आत्मसमर्पण अभियान में सहायता करने का आग्रह किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रही अभियान के बीच, कांकर पुलिस ने एक…

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top