Sports

Dinesh Karthik hit explosive batsman hit half century west indies t20 match ms dhoni like finisher indian team furore | Indian Team: टीम इंडिया में आया धोनी जैसा फिनिशर, वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले से मचाया बड़ा कोहराम



IND vs WI: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक एक भी सीरीज नहीं सीरीज नहीं हारी है. इसी सिलसिल को जारी रखते हुए टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 68 रनों से शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया की तरफ से कई प्लेयर्स ने शानदार खेल दिखाया. वहीं, एक खिलाड़ी ऐसा था, जिसने विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीत. इस खिलाड़ी ने अपने दम पर अकेले भारतीय टीम को विजयी बनाया. ये खिलाड़ी बिल्कुल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरह धाकड़ बैटिंग करता है. 
इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम 
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने तूफानी पारी खेली. कार्तिक ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. एक समय टीम इंडिया 150 रनों के अंदर समटती हुई नजर आ रही थी, लेकिन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी सूझबूझ से ताबड़तोड़ अंदाज में बड़ी पारी खेली. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 19 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे. उनकी वजह से ही टीम इंडिया को जीत मिली. 
आईपीएल में दिखाया दम 
आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आरसीबी (RCB) टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई. कार्तिक ने 183.33 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 300 से ऊपर रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे अच्छा था. कार्तिक आईपीएल के लीग चरणों में आरसीबी की जीत में सात मौकों पर नॉटआउट रहे.  
भारत के खेले तीनों ही फॉर्मेट 
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 2004 में किया था. कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. कार्तिक ने भारतीय टीम की तरफ से 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन, 94 वनडे मैचों में 1752 रन और 42 टी20 मैचों में 525 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए. 
टी20 वर्ल्ड कप में मिल सकता है मौका
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल 2022 और साउथ अफ्रीका सीरीज में टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बनकर उभरे हैं. रनों का पीछा करते हुए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक दबाव में नहीं आते हैं और उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी बेहतर है. नीली जर्सी में कार्तिक फिनिशर के टैग के साथ खरे उतरे हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप में मौका दे सकते हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

820 पुलिसवाले, 58 छापे और गैंगस्टर साम्राज्य ध्वस्त! बवानिया के पिता अरेस्ट
Uttar PradeshSep 19, 2025

एडिशनल चार्जशीट से बढ़ीं आज़म खान की मुश्किलें, क्लीन चिट के बाद दोबारा जांच में फंसे सपा नेता

रामपुर में शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़…

Krishna Aditya New Gurukul Secretary
Top StoriesSep 19, 2025

कृष्ण आदित्य नए गुरुकुल सचिव

हैदराबाद: कृष्णा अदित्या ने गुरुकुल शिक्षण संस्थानों के लिए तेलंगाना सामाजिक कल्याण गुरुकुल शैक्षिक संस्थानों के सचिव के…

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Scroll to Top