Rishabh Pant, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से बाजी मारी, लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक ऐसा बड़ा फैसला देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस मैच में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में शामिल नहीं किया गया. ऋषभ पंत को 37 साल के एक खिलाड़ी की वजह से बाहर बैठना पड़ा. ये खिलाड़ी अब पंत के करियर के लिए खतरा बन गया है.
ऋषभ पंत के लिए खतरा बना ये खिलाड़ी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं . वह पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने हुए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नहीं खेलेंगे इस बात की उम्मीद किसी ने नहीं की थी, लेकिन ऋषभ पंत को 37 साल के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की वजह से प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. इस मैच में पंत की जगह दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बतौर विकेटकीपिंग बल्लेबाज टीम में शामिल हुए. कार्तिक ने अब पंत के लिए टेंशन बढ़ा दी है.
ज्यादा अनुभव का मिला फायदा
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 के बाद से ही टीम इंडिया में वापसी की है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस समय शानदार फॉर्म में भी हैं जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल किया गया, वह फिनिशर का रोल भी निभाते हैं जिसकी टीम को जरूरत भी है. दिनेश कार्तिक के टीम में होते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए अब प्लेइंग 11 में जगह बनाना नामुमकिन के बराबर नजर आ रहा है. वहीं उनका टी20 करियर भी खतरे में दिखाई दे रहा है.
पंत ने टी20 फॉर्मेट में किया निराश
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टी20 फॉर्मेट में अभी तक कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, इस वजह से भी उन्हें बाहर बैठना पड़ा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 54 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.86 की औसत से सिर्फ 883 रन ही बनाए हैं. वहीं दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अभी तक 48 टी20 मैच खेले हैं और 28.19 की औसत से 592 रन ही बनाए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल
टीम इंडिया एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के जरिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर भी ध्यान दे रही है. टी20 वर्ल्ड कप इसी साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. रोहित के इस फैसले को देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में भी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टीम इंडिया की पहली पसंद रहने वाले हैं. वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बैंच पर बैठना पड़ सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Congress Holds CWC in Patna, Deliberations to Focus on Bihar Polls, ‘Vote Chori’
Patna: The Congress’ top brass met here on Wednesday, for the party’s first working committee meeting in Bihar…