Sports

dinesh karthik counted qualities of ipl said two to three indian team can play in cricket at the same time| ‘IPL खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को मिल रहा फायदा’, दिनेश कार्तिक ने गिनाईं खूबियां



Dinesh Karthik: आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर है. आईपीएल को लेकर पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना ​​है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने पिछले कुछ सालों में भारतीय खिलाड़ियों में जीत की मानसिकता पैदा की है. आईपीएल के कई सीजन में अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के माध्यम से फैंस को दिल जीतने वाले क्रिकेटर इस सीजन में नए रोल में नजर आएंगे.
‘जीत की मानसिकता पैदा की’
एक बातचीत के दौरान पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘आईपीएल ने हमारे सभी खिलाड़ियों में जीतने की मानसिकता पैदा की है. हम कह सकते हैं कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट का अभिन्न अंग बन गया है और अब एक ही समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में दो से तीन टीमें उतार सकते हैं और उनमें से लगभग हर एक के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं. अभी, भारत की टीम बहुत आगे है. क्योंकि, उसके पास विभिन्न कौशल वाले क्रिकेटरों का इतना अच्छा संग्रह है.
अपने शुरुआती अनुभव को किया साझा
आईपीएल के शुरुआती वर्षों में ग्लेन मैकग्राथ के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के अपने अनुभव और इसने खेल के प्रति उनके दृष्टिकोण को कैसे आकार दिया. इस पर विचार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के मेरे पहले साल में, मुझे ग्लेन मैकग्राथ के साथ करीब से समय बिताने और उनके साथ अभ्यास करने का मौका मिला. मैं उन्हें बेहतर तरीके से जान पाया और उनके साथ सहज हो गया, जिससे मुझे सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा करने का आत्मविश्वास और मानसिकता मिली.’
आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट पावर्ड बाई लीडर्स का दूसरा सीजन 14 और 15 मार्च को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. क्रिकेटरों दिनेश कार्तिक, ईसा गुहा और आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय खेल आइकन और आरसीबी क्रिकेटर विराट कोहली, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश, केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

UP Live News: आज लखनऊ आएंगे PM मोदी, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण, अयोध्या में कड़ाके की ठंड, फिर भी रामनगरी में नहीं थमी आस्था

UP Live News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी बसंतकुंज योजना में…

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, 60 रुपये में मिलेगा गजब का स्वाद; बार-बार खाने का करेगा मन – News18 हिंदी

X फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, मात्र 60 रुपये कीमत Famous Pav Bhaji of…

Scroll to Top