नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत में सुधार है. डॉक्टरों ने बुधवार दोपहर बाद आईसीयू से उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि हेल्थ पैरामीटर सही रहने पर जल्द ही आजम को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान दिल्ली आए थे. यूपी भवन में ठहरे आजम की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. ऐसे में बेटे अब्दुल्लाह आजम ने उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई.आजम खान रविवार रात को दिल्ली के यूपी भवन पहुंचे थे. यहां पर वह बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ ठहरे हुए थे. वहीं मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. बेटे अब्दुल्ला आजम उन्हें लेकर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने आजम खान की जांच की. जांच के दौरान उनके हृदय की धमनी में ब्लॉकेज पाया गया. ऐसे में डॉक्टर ने कैथ लैब में एंजियोप्लास्टी की. स्टंट डालकर उनकी धमनी में ब्लॉकेज को खोल दिया.कोरोना के बाद कई बार बीमार हो चुके आजमआजम खान को सीतापुर जेल में कोरोना हो गया था. वर्ष 2021 में कोरोना से हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां आजम खान को क्रिटिकल केयर और नेफ्रोलॉजी डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. आजम के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाई गई थी. इसके अलावा किडनी में भी समस्या पाई गई. लंबे वक्त तक आजम का मेदांता में इलाज चला. डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद वह आईसीयू से बाहर आए. इसके बाद फिर जेल गए. वहीं अब बाहर आ गए, लेकिन उनकी सेहत ठीक नहीं रहती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 17:12 IST
Source link

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP’s Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
BHOPAL: Almost five months after western Madhya Pradesh’s Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary became the second home for African…