लखनऊ: दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में विधायक राकेश प्रताप सिंह और एक युवक के बीच विवाद हो गया. फ्लाइट लेट होने पर युवक ने गाली-गलौज की और विधायक से हाथापाई तक की. लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचते ही विधायक ने सरोजिनी नगर थाने में युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई.
दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-837 में अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह से एक शख्स ने अभद्रता कर दी. दरअसल, शख्स विधायक की पास वाली सीट पर बैठा हुआ था और फ्लाइट लेट होने पर उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. जब इस बात का विरोध बीजेपी विधायक और अन्य यात्रियों ने किया तो वह हाथापाई पर उतार आया।
इस मामले में विधायक राकेश प्रताप सिंह ने लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में एक युवक के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार, विधायक राकेश प्रताप सिंह दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान फ्लाइट AI-837 एक घंटा देरी से लखनऊ पहुंची. फ्लाइट के लेट होने के कारण हवाई जहाज में तनाव का माहौल बन गया।
फ्लाइट में विधायक के बगल सीट 4डी पर बैठे युवक समद अली ने फ्लाइट के लेट होने पर गाली-गलौज शुरू कर दी. इस दौरान विधायक राकेश प्रताप सिंह समेत अन्य यात्रियों ने इस व्यवहार का विरोध किया. विरोध करने पर गुस्साए युवक ने विधायक राकेश प्रताप सिंह से धक्का-मुक्की और हाथापाई कर दी. हालांकि, फ्लाइट के कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर विधायक ने सरोजिनी नगर थाने में युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने विधायक की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि फतेहपुर के रहने वाले मोहम्मद समद को हिरासत में ले लिया गया, घटना की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है.

