Uttar Pradesh

दिल्ली से आना चाहते हैं भगवान राम की नगरी अयोध्या, यहां जानें सबकुछ



सर्वेश श्रीवास्तव/ अयोध्या.धार्मिकता के साथ-साथ भगवान राम की नगरी पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है. हर कोई अयोध्या में आना चाहता है और यहां की भव्यता को देखकर मंत्रमुग्ध होना चाहता है. एक तरफ अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण तीव्र गति के साथ हो रहा है तो दूसरी तरफ पूरे देश के राम भक्त धर्म नगरी अयोध्या आकर अपने आराध्य का दर्शन पूजन कर रहे हैं. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आप अगर दिल्ली से अयोध्या आना चाहते हैं और अयोध्या घूमना चाहते हैं तो कैसे आ सकते हैं और कैसे घूम सकते हैं तो चलिए जानते हैं.

दरअसल, जबसे अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हुआ तब से पूरी देश और दुनिया के राम भक्त अयोध्या आ रहे हैं. हर राम भक्तों के मन में यह इच्छा होती है भव्य मंदिर निर्माण का दर्शन करें .वैसे तो प्रभु राम ने भव्य और दिव्य मंदिर में जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में विराजमान हो जाएंगे. अगर आप दिल्ली से अयोध्या आना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प रेल मार्ग हो सकता है. इन दिनों अयोध्या से दिल्ली तक कई एसी ट्रेन संचालित हो रही है. जिसके माध्यम से आप अयोध्या आसानी से पहुंच सकते हैं.

हवाई मार्ग से कैसे पहुंचे?अगर आप हेलीकॉप्टर से भी धर्म नगरी अयोध्या आना चाहते हैं तो उसकी भी सेवा जल्द शुरू होने वाली है. लेकिन अगर आप हेलीकॉप्टर से आना चाहते हैं तो आपको लखनऊ एयरपोर्ट पर आना होगा. उसके बाद वहां से आप रोडवेज या फोर व्हीलर गाड़ी बुक करके धर्म नगरी अयोध्या पहुंच सकते हैं.

कितना है किराया ?अयोध्या से दिल्ली की दूरी लगभग 600 किलोमीटर है. ट्रेन से करीब 10-12 घंटे का सफर है. जबकि बस के रास्ते यही दूरी और बढ़ जाती है. लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पूरी तरह बन जाने के बाद यह सफर महज 5 से 6 घंटों का रह जाएगा. इतना ही नहीं अगर आपको दिल्ली से लखनऊ तक फ्लाइट से आना है तो आपको लगभग 2500 रुपए किराए देने होगा. जिसमें 1 से 2 घंटे टाइम लग सकता है तो वही दिल्ली से अयोध्या तक रोडवेज का किराया लगभग 1000 रुपए के आसपास लगेगा.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 22:20 IST



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 7, 2025

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इन 3 में कोई भी एक तरीका काफी – न्यूज़18 हिंदी

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इनमें कोई भी एक तरीका काफी प्रभावी बरसात…

After Assam CM's treason case order, Silchar residents sing Tagore song in protest
Top StoriesNov 7, 2025

असम के सीएम के देशद्रोह मामले के आदेश के बाद, सिलचर के निवासी विरोध में टैगोर की गीत गाते हैं

गुवाहाटी: असम के कछार जिले के सिलचर शहर के निवासी एक साथ “अमर सोनार बांग्ला, अमि तोमय भालोबासी”…

Scroll to Top