Uttar Pradesh

दिल्ली मेट्रो से सीधे कनेक्ट होगा नमो भारत स्टेशन, 17 KM लंबे रूट के लिए बनेगा स्काईवॉक, जानेंं सबकुछ



गाजियाबाद. RRTS के मेरठ रोड पर बने नमो भारत स्टेशन और DMRC के शहीद स्थल मेट्रो को जल्द ही कनेक्ट किया जाएगा. इसके लिए एनसीआरटीसी दोनों स्टेशन को लिंक करने का प्लान बना रहा है. इसके लिए मेरठ रोड तिराहे पर स्काईवॉक बनाने की तैयारी हो रही है. इसके लेआउट और डिजाइन को लेकर आरआरटीएस और डीएमआरसी के बीच चर्चा चल रही है. माना जा रहा है कि आरआरटीएस के सेकंड फेज से शुरू होने से पहले स्काईवॉक का निर्माण पूरा हो सकता है. बता दें कि गाजियाबाद स्टेशन सड़कों से घिरा हुआ है. काफी व्यस्थ स्टेशन होने की वजह से यहां 5 एंट्री और एग्जिट गेट भी तैयार किए जा रहे हैं.

फुट ओवरब्रिज के जरिए 3 एंट्री और एग्जिट गेट को कनेक्ट किया जाएगा. माना जा रहा है कि एनसीआरटीसी मार्च तक इस काम को पूरा कर सकता है. इससे पैसेंजर्स को सीधे मेट्रो स्टेशन तक कनेक्टिविटी मिल सकेगी.

दिल्ली मेट्रो होगा कनेक्टआरआरटीएस के नमो भारत स्टेशन और डीएमआरसी के शहीद स्थल मेट्रो को कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए आरआरटीएस के मेरठ रोड तिराहे पर स्काईवॉक बनाया जाएगा. इसके डिजाइन और लेआउट को लेकर आरआरटीएस और डीएमआरसी तैयारी कर रही है. बता दें कि नमो भारत ट्रेन का पहला फेज 20 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. अब इस 17 किलोमीटर लंबे इस रूट को दिल्ली मेट्रो से कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है.

जानें यात्रियों को कैसे होगा फायदाआरआरटीएस के दूसरे फेज पर तेजी से काम किया जा रहा है. सेकंड फेज में न्यूज अशोक नगर से मेरठ के परतापुर तक हाई स्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी है. अब इस पूरे रूट को दिल्ली मेट्रो से कनेक्ट करने पर काम किया जा रहा है. इसके लिए मेरठ रोड तिराहे पर नमो भारत ट्रेन स्टेशन को डीएमआरसी के शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट करने स्काईवॉक बनाया जाएगा. यह गाजियाबाद का पहला हाई स्पीड स्टेशन होगा जिसे दिल्ली मेट्रो से कनेक्ट किया जाएगा. इस बन जाने से न सिर्फ आरआरटीएस बल्कि डीएमआरसी के यात्रियों को भी सीधा फायदा होगा.

एफओबी का हो रहा निर्माणबता दें कि चौधरी चरण सिंह पार्क के पास एक फुटओबर ब्रिज (FOB) बनाया जा रहा है. इससे दिल्ली की तरफ से आने वाले पैसेंजर्स को गाजियाबाद स्टेशन तक जाने के लिए काफी आसानी होगी. इस एफओबी की लंबाई तकरीबन 130 मीटर और चौड़ाई 6.5 मीटर बताई जा रही है. इसका निर्माण फिलहाल अंतिम फेज पर है.

.Tags: Delhi Metro, Delhi news, DMRCFIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 10:32 IST



Source link

You Missed

Indo-Pacific Should Remain Free From Any Form of Coercion: Rajnath
Top StoriesNov 1, 2025

इंडो-पैसिफिक किसी भी प्रकार के जबरन के बिना रहे, यही है हमारी आवश्यकता: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को किसी भी प्रकार के दबाव के बिना खुला, समावेशी और स्वतंत्र रहना चाहिए,…

Scroll to Top