Uttar Pradesh

दिल्ली में आज यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल



लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली में यूपी बीजेपी की कोर ग्रुप की आज बैठक हो सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि शनिवार को दिल्ली में यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बड़ी बैठक होगी. बैठक में देश के गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हो सकते हैं.

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को दिल्ली में बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक होन वाली है. माना जा रहा है कि इस बैठक में पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर नामों को मंथन किया जाएगा. क्योंकि बीजेपी जल्दी ही लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है. इस बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत अन्य नेता मौजूद रह सकते हैं.

झोपड़ी से आ रही थी चिल्लाने की आवाज, पड़ोसी पहुंचे तो रह गए सन्न, 4 बच्चियों की जलने से मौत

इन मुद्दों पर हो सकता है मंथनदेश में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर तमाम राजनैतिक पार्टियों तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में सत्ताधारी दल बीजेपी भी उत्तर प्रदेश में चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हुई है. इसको लेकर शनिवार को दिल्ली में यूपी बीजेपी की अहम बैठक हो सकती है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देश के गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर लोकसभा चुनाव तैयारी और एमएलसी चुनाव को लेकर मंथन कर सकते हैं.

सपा नेताओं के पार्टी से इस्तीफेगौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले कई नेताओं का दल बदल का सिलसिला जारी है. इटावा जिले में लगभग तीन दर्जन से अधिक समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही अन्य जिलों में भी नेता दल बदल में लगे हुए हैं. बीते दिनों समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी सपा से इस्तीफा दे दिया था.
.FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 08:21 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top