Uttar Pradesh

दिल्ली के शालीमार बाग में खड़े ट्रक से टकराई कार, मालिक की मौत और चालक घायल



नई दिल्ली. उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मंगलवार को खड़े ट्रक से एक कार जा टकराई, जिससे उसमें सवार 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका चालक घायल हो गया. वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पहुंची पलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान दीपक गुलाटी के तौर पर की गई है और उसके वाहन चालक राजा उर्फ शहजाद (38) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के ट्रक के भीतर कोई मौजूद नहीं था और उसका टायर पंचर होने के कारण ट्रक सड़क पर खड़ा किया गया था. पुलिस के अनुसार, उत्तम नगर के निवासी गुलाटी अपने ड्राइवर राजा के साथ सब्जी मंडी जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई. पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि घायलों को तत्काल बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गुलाटी को मृत घोषित कर दिया गया. रंगनानी ने कहा कि ट्रक जे. एस. एनवीरो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत है. अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार पलट गई थीबता दें कि बीते एक मई को भी दिल्ली में भीषण सड़क हादसा हुआ था. तब देर रात कार और बाइक की टक्कर में दो युवतियों व एक बाइक सवार की मौत हो गई थी. जबकि दो घायलों का उपचार चल रहा था. हादसे इतना जोरदार था कि कार पलट गई थी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी. पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में विकास मार्ग पर देर रात करीब एक बजे वैगनआर और एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार पलट गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi news, Delhi news updates, Delhi police, Road AccidentsFIRST PUBLISHED : May 24, 2022, 21:01 IST



Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

Scroll to Top