दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच जोनाथन बैटी ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में लगातार तीसरा फाइनल हारने के बाद कहा कि शायद उनकी टीम दबाव का सामना नहीं कर सकी. दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ रन से चूक गई. इससे पहले दो सीजन में उसे आरसीबी और मुंबई ने ही हराया था.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार तीसरे फाइनल में क्यों हारी?
हेड कोच जोनाथन बैटी ने मैच के बाद कहा,‘सभी बहुत आहत हैं. मुझे लगता है कि इस विकेट पर 150 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. बड़ा मैच , फाइनल खेलने का दबाव शायद खिलाड़ी झेल नहीं पाए, लेकिन मुंबई को जीत का श्रेय जाता है जिन्होंने इस स्कोर का भी बचाव कर लिया. उन्होंने हमारे लिए जीतना काफी कठिन कर दिया और हम कभी दबाव बना नहीं पाए.’
हेड कोच ने बताई नाकामी की सबसे बड़ी वजह
जोनाथन बैटी ने कहा कि पिछले दो फाइनल हारने का उनकी टीम पर कोई मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं था. उन्होंने कहा,‘सभी लड़कियां काफी सकारात्मक थीं. मैं उन्हें दोष नहीं देता. ऐसी नकारात्मक बातें हो रही थी कि पिछले दो फाइनल हारने का कोई दबाव है, लेकिन ऐसा नहीं था. वे सभी काफी सकारात्मक और आत्मविश्वास से भरी थीं.’
गलती कहां हुई?
जोनाथन बैटी ने कहा, ‘कोई मानसिक गतिरोध नहीं था. हमने इस विकेट पर उन्हें 149 रन पर रोक दिया जबकि 180 रन बन सकते थे. हम हार से आहत हैं और आत्ममंथन में समय लगेगा कि गलती कहां हुई. लगातार दो कड़े मुकाबले खेलें हैं और यह इतना करीबी मैच था कि बस आठ रन यानी दो चौकों के अंतर से हारे.’
जामिया नगर का किराएदार इरफान दो साल बाद हापुड़ से गिरफ्तार
Last Updated:December 25, 2025, 00:29 ISTजामिया नगर की घटना में आरोपी इरफान दो साल बाद हापुड़ से गिरफ्तार,…

