नोएडा. दिल्ली-मेरठ-गाजियाबाद आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले फेज पर ट्रेनों की सेवा शुरू होने के बाद अब ट्रेन को दूसरे रूट पर दौड़ाने की तैयारी शुरू हो गई है. एनसीआरटीसी पूरे एनसीआर में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) परियोजना लागू कर रही है. इसी तर्ज पर अब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) से लेकर नोएडा के जेवर स्थित हवाई अड्डे (Noida Jewar Airport) के बीच रैपिड रेल/नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) दौड़ाने की तैयारी शुरू हो गई है. दिल्ली के न्यू अशोक नगर से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक रैपिड रेल चलाने की तैयारी जोर पकड़े हुई है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि 25 किमी वाले इस रूट के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी का इंतजार है.

बता दें, इससे पहले बीते सप्ताह ग्रेटर नोएडा दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया था. एनसीआरटीसी अधिकारियों के मुताबिक, इसे लेकर 14 दिसंबर को लखनऊ में उच्चस्तरीय बैठक होने की संभावना है. उम्मीद है कि इस रूट को भी शासन से अनुमति मिल जाएगी. एनसीआरटीसी सीएम से सामने अपना प्रजेंटेशन देगा, जिसमें दिल्ली से नोएडा की दूरी और अधिक कम करने की बात कही जाएगी.

सराय काले खां से परी चौक तक होगा नया रूटवहीं प्रदेश सरकार ने नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को रैपिड रेल से जोड़ने के लिए जिस रूट की मंजूरी दी है, वह गाजियाबीद से शुरु होगा. अधिकारियों के मुताबिक, यह रूट सराय काले खां के पास से परी चौक तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानंतर पूरी तरह से एलिवेटेड होगा. गाजियाबाद वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए जेवर हवाई अड्डे तक का रूट पहले ही फाइनल हो गया है.

गाजियाबाद से नोएडा के बीच ये रहेगा रूटप्रदेश सरकार ने गाजियाबीद से नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के बीच रैपिड रेल चलाने के लिए जिस रूट की मंजूरी दी है. वह रूट गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन से शुरू होकर गाजियाबाद साउथ. ग्रेटर नोएडा वेस्ट (सेक्टर 4), सेक्टर 2, नॉलेज पार्क-5, सूरजपुर, परी चौक, इकोटेक-5, दनकौर, यीडा नॉर्थ (सेक्टर-18), यीडा सेंट्रल (सेक्टर-21 और सेक्टर 35) होते हुए नोएडा एयरपोर्ट आकर खत्म होगा.

नोएडा से आईजीआई तक जोड़ने की मांगदूसरी ओर, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) चाहती है कि नोएडा एयरपोर्ट को सीधे आईजीआई से जोड़ दिया जाए. इससे समय की भी बचत हो सकेगी. इसके लिए दिल्ली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के बीच रैपिड रेल चलाई जानी चाहिए. पिछले दिनों मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था. इसको लेकर मुख्यमंत्री का सकारात्मक रुख था. अब देखना होगी कि 14 दिसंबर को होने वाली बैठक में क्या निर्णय लिया जाता है.
.Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Mp news, Noida newsFIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 11:16 IST



Source link