Uttar Pradesh

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट, गाजियाबाद में झमाझम बारिश।

गाजियाबाद में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया, शाम होते-होते जमकर बारिश हुई. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. दिल्ली-एनसीआर के मौसम में आज बदलाव देखने को मिला है. गाजियाबाद समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई है, जिससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है. बदलते मौसम से वातावरण खुशनुमा हो गया है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

गाजियाबाद में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार, सहारनपुर स्थित हथिनी कुंड बैराज से 3,21,653 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे जलस्तर बढ़ने की संभावना है. प्रशासन ने नदी के किनारे बसे लोगों से सतर्क रहने और सभी जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है. प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि जरूरी कागजात और सामान वॉटरप्रूफ बैग में रखें, सूखा राशन और पशुओं का चारा ऊंचाई पर सुरक्षित रखें. साथ ही गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को पहले से ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की हिदायत दी गई है. मेडिकल इमरजेंसी के लिए लोग 108 या 102 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 0120-2989032, 2986150 और 1077 पर कॉल किया जा सकता है.

You Missed

PM Modi calls Punjab CM Mann, assures all possible help over flood situation
Top StoriesSep 1, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के सीएम मन्न को फोन किया, बाढ़ स्थिति पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान से बात की और राज्य में…

Scroll to Top