Last Updated:November 15, 2025, 16:50 ISTAyodhya: 25 नवंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री का बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित है. राम मंदिर परिसर में ध्वजारोहण कर प्रधानमंत्री यह संदेश देंगे कि राम मंदिर का निर्माण पूर्ण हो चुका है और यह संदेश अयोध्या से पूरे विश्व तक पहुंचाया जाएगा. इसको लेकर अयोध्या की सुरक्षा और भी सख्त कर दी गई है.अयोध्या: दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद अब रामनगरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. राम मंदिर परिसर के साथ-साथ सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के सुरक्षा घेरों को भी और मजबूत किया गया है. हनुमानगढ़ी के मुख्य प्रवेश द्वार पर अब मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. मंदिर में प्रवेश केवल स्कैनिंग के बाद ही दिया जा रहा है, जबकि निकासी पिछले द्वार से कराई जा रही है. लगातार रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है.
सनातन धर्म का केंद्र मानी जाने वाली राम नगरी की भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई राम मंदिर के साथ-साथ हनुमानगढ़ की भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दरअसल प्रतिदिन अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पर लाख की तादात में श्रद्धालुओं का आगमन होता है. सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में भीड़ का दबाओ ज्यादा होता है. अक्सर हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिलती है. हनुमानगढ़ी में भीड़ और व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन ने बीती रात हनुमानगढ़ी के प्रमुख संत महंतों के साथ बैठक कर सुरक्षा की दृष्टि से किए जाने वाले कार्यों को लेकर मंथन किया है.
हनुमानगढ़ी परिषद समेत पूरे अयोध्या में कड़ी सुरक्षा
25 नवंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री का बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित है. राम मंदिर परिसर में ध्वजारोहण कर प्रधानमंत्री यह संदेश देंगे कि राम मंदिर का निर्माण पूर्ण हो चुका है और यह संदेश अयोध्या से पूरे विश्व तक पहुंचाया जाएगा. इसको लेकर अयोध्या की सुरक्षा और भी सख्त कर दी गई है. दिल्ली में ब्लास्ट की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और इसी के तहत हनुमानगढ़ी परिषद समेत पूरे अयोध्या में सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है.
गेट पर लगा मेडल डिटेक्टर
हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास ने बताया कि दिल्ली में बम ब्लास्ट को देखते हुए पूरे देश को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मठ मंदिरों पर आतंकवादियों की निगाहें हैं. उसको देखते हुए शासन-प्रशासन ने हनुमानगढ़ी पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मेडल डिटेक्टर लगाया गया है. अयोध्या की सुरक्षा में अधिकारी पूरी तरह से दृष्टि रखे हुए हैं. कैसे सुरक्षा हो, कैसे सेफ्टी हो. मेडल डिटेक्टर से जब लोग होकर गुजरेंगे तो यह सुरक्षा के लिए अच्छा रहेगा. हनुमानगढ़ी पर और भी सुरक्षा उपकरण लगाने की योजना बनाई जा रही है.आर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.आर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :November 15, 2025, 16:50 ISThomeuttar-pradeshदिल्ली धमाके का असर; अयोध्या में हाई सिक्योरिटी जोन तैयार, सुरक्षा कड़ी

