Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट अब सूना हो गया है. ‘रो-को’ यानि रोहित शर्मा और विराट कोहली यहां नहीं रुके. दोनों दिग्गजों ने बिना किसी फेयरवेल मैच के ही इस फॉर्मेट से विदा ले ली. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में काफी कुछ हासिल किया, बात चाहे रिकॉर्ड्स की हो या फिर कप्तानी की. चारो तरफ शानदार करियर को लेकर बधाईयों की होड़ लगी हुई है. लेकिन टेस्ट करियर में कोहली का एक सपना अधूरा ही रह गया है, जो उन्होंने सालों पहले देखा था. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी उस रिकॉर्ड से चूकने पर कोहली से नाराज नजर आए.
पुराना इंटरव्यू हो रहा वायरल
विराट ने साल 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. तभी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का सपना देख लिया था. लेकिन इस रिकॉर्ड की दहलीज पर आकर विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया. विराट का एक पुराना इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें उनसे पूछा जाता है कि क्या वह रिकॉर्ड्स को टारगेट करके चलते हैं? कोहली बताते हैं कि उन्हें मैच के बाद पता चलता है कि उन्होंने रिकॉर्ड्स बनाए. सालों पहले विराट ने बता दिया था कि उनका यह लक्ष्य है कि वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाना चाहेंगे.
चूक गए विराट कोहली
विराट कोहली 10 हजार रन के रिकॉर्ड से चूक गए. उन्होंने अपने करियर में 123 टेस्ट खेले जिसमें 210 पारियों में 9230 रन बनाए. कोहली के नाम टेस्ट करियर में 30 सेंचुरी और 31 फिफ्टी हैं. कुछ और टेस्ट खेलते तो सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो सकते थे. अभी तक भारत की तरफ से ये 3 दिग्गज ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर पाए हैं.
ये भी पढे़ं… विराट के संन्यास पर सचिन को याद आया विदाई टेस्ट, 12 साल पहले कोहली ने दिया था स्पेशल गिफ्ट, दिल छू लेगा पोस्ट
सहवाग भी हुए नाराज
दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने भी विराट कोहली को यादगार अंदाज में शुभकामनाएं दीं. उन्होंने क्रिकबज से कहा, ‘मेरे दिल्ली का लड़का, बचपन में देखा था सोचा था कुछ कमाल करेगा, पर इतना मेरी उम्मीदों से भी बढ़कर. चीकू यार मेरे दिल से निकली आज कुछ बात, जो सिद्धत तुमने टेस्ट क्रिकेट को दी उसका आभास टेस्ट क्रिकेट में आने वाली पीढ़ी तक को भी रहेगा. मेरी नाराजगी ये कि तुमने 10 हजार रन नहीं बनाए, लेकिन यह दर्शाता है कि तुम अपने दम पर सब करते हो. नंबर्स भूल जाते हैं लोग लेकिन यादें ताजा रहती हैं.’
कप्तानी पर भी बोले सहवाग
सहवाग ने कप्तानी पर कहा, ‘तुमने कप्तानी में जो किया कोई नहीं भूल सकता, साउथ अफ्रीका में जीत, ऑस्ट्रेलिया में जीत. मेरे चीकू, एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे. फ्यूचर के लिए ऑल द बेस्ट.’