Last Updated:December 18, 2025, 07:12 ISTगाजियाबाद की ऑरा चिमेरा सोसाइटी में किराया न देने पर किरायेदार दंपति ने मकान मालकिन की हत्या कर शव सूटकेस में छुपाया, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है, जांच जारी है. जानकारी के अनुसार मकान मालकिन पिछले 5-6 महीनों से किराएदार दंपति से किराया मांग रही थीं. आरोप है कि किरायेदार किराया देने में टालमटोल कर रहे थे.पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार किया.गाजियाबाद. राजधानी की दहलीज पर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें किराया न देने वाले किरायेदार दंपति ने मकान मालकिन की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को टुकड़ों में काटकर सूटकेस में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया. पीड़िता की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है. मामला राजनगर एक्सटेंशन की ऑरा चिमेरा सोसाइटी का है.
जानकारी के अनुसार मकान मालकिन पिछले 5-6 महीनों से किराएदार दंपति से किराया मांग रही थीं. आरोप है कि किरायेदार किराया देने में टालमटोल कर रहे थे. घटना वाले दिन शाम को मकान मालकिन किराया मांगने फ्लैट पर गईं. सीसीटीवी फुटेज में वह फ्लैट की ओर जाती दिख रही हैं, लेकिन वापस आते हुए नहीं दिखीं. रात होने पर जब वह घर नहीं लौटीं, तो परिवार और सोसाइटी वालों ने तलाश शुरू की. सीसीटीवी देखने पर संदेह किरायेदारों पर गया.
सोसाइटी के लोगों ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई जवाब नहीं आया, लेकिन अचानक किरायेदार दंपति भागने की कोशिश करने लगे. शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया. किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट की तलाशी ली. बेड के नीचे सूटकेस मिला, जिसमें शव के टुकड़े थे. प्राथमिक जांच में पता चला कि गला घोंटकर हत्या की गई और फिर शव को टुकड़ों में काटा गया.
हत्या का हथियार और अन्य सबूत बरामद किए गए हैं. आरोपी दंपति मूल रूप से दूसरे राज्य से हैं और यहां नौकरी करते थे. पड़ोसियों ने बताया कि वे शांत स्वभाव के लगते थे, लेकिन किराया नहीं दे रहे थे. मकान मालकिन अकेली रहती थीं और किराए से गुजारा करती थीं. पुलिस ने हत्या, सबूत मिटाने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.
फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल लिए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. सोसाइटी में दहशत का माहौल है. पुलिस सोसाइटी की सीसीटीवी और अन्य फुटेज खंगाल रही है. आरोपी पूछताछ में टूट रहे हैं, लेकिन अभी पूरी कहानी सामने नहीं आई है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन कराएं। जांच पूरी होने पर और खुलासे हो सकते हैं.Location :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :December 18, 2025, 07:12 ISThomeuttar-pradeshफ्लैट का किराया मांगने गयी महिला की दंपति ने गला घोंटा, फिर शव के टुकड़े किए

