दिल्‍ली के करीब बना था घर, रात में खुलते दरवाजे, शुरू होता लोगों का आना-जाना, खुश होकर निकलते, अंदर देख पुलिस भी दंग

admin

मेहनत कम, मुनाफा ज्यादा! इस नई तकनीक ने कराई किसानों की चांदी, अखरोट का बंपर

Last Updated:February 26, 2025, 19:23 ISTएनसीआर के पॉश इलाके में बने एक घर में दिन में ज्‍यादातर समय दरवाजे बंद रहते थे लेकिन अंधेरा होते ही दरवाजे खुलते और लोगों का आना जाना शुरू हो जाता. इसकी शिकायत आसपास के लोगों ने पुलिस से की, इसके बाद सच्‍चाई सा…और पढ़ेंमहंगी गाडि़यों से आते थे लोग.गाजियाबाद. दिल्‍ली सीमा के करीब एनसीआर के शहर ट्रांस हिंडन गाजियाबाद में एक फ्लैट का दरवाजा दिन में ज्‍यादातर बंद रहता था. लेकिन अंधेरा होते ही खुल जाता है. इसके बाद यहां पर लोगों का आना जाना शुरू हो जाता है. यहां से निकलने वाले लोग खुश होकर निकलते थे. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचायी. कारण जानने के लिए पुलिस फ्लैट के अंदर गयी. वहां का सीन देखकर दंग रह गयी. पुलिस ने कार्रवाई कर दी है.

गाजियाबाद पुलिस के अनुसार सर्च एवं रेस्क्यू अभियान के दौरान सूचना मिली कि प्लाट नं. 9 अटलांटिक प्लाजा सेक्‍टर 4 वैशाली स्थित मकान में अनैतिक काम किया जा रहा है. यहां पर लगातार लोगों का आना जाना लगा रहता है, जिसमें भोली-भाली गरीब महिलाओं को बहला फुसलाकर धंधा कराया जा रहा है, सूचना के बाद तत्काल संज्ञान लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त, इंदिरापुरम व थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा मकान छापा मारा गया. पुलिस के अंदर पहुंचते ही हलचल शुरू हो गयी. धंधे में तीन पीड़ित महिलाओं को रेस्क्‍यू किया गया. धंधे की मुख्‍य अभियुक्ता (संचालिका) को गिरफ्तार कर लिया गया. वहां पर आपत्तिजनक सामग्री पकड़ी गयी है. गिरफ्तार संचालिक के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 3/4/6 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार महिला अभियुक्ता व पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की गयी तो यह बात सामने आयी कि महिला द्वारा कमाई करने के लालच से रेस्क्यू महिलाओं से धंधा कराकर ग्राहकों से पैसे लिये जाते है. संचालिका द्वारा महिलाओं को काम दिलाने व खूब पैसों का लालच देकर बहला फुसलाकर फंसाया जाता था. इसके बाद प्रतिदिन धंधा कराया जा रहा था. ग्राहकों से मोटा पैसा लेकर कुछ रुपये महिलाओं को भरण पोषण के लिए दिए जाते थे.
Location :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :February 26, 2025, 19:19 ISThomeuttar-pradeshदिल्‍ली के करीब था घर, रात में खुलते गेट, शुरू होता आना-जाना, सच ऐसा जानकर…

Source link