Naseem Shah: भारत ने रविवार को एशिया कप 2022 के महामुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर भारतीय फैंस को जीत का तोहफा दे दिया. हार के बावजूद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपने जज्बे से हर किसी का दिल जीत लिया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने दर्द के बावजूद भारत के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके.
दिल चीर देगी इस PAK क्रिकेटर की कहानी
नसीम शाह के कोटे का चौथा ओवर बहुत मुश्किल रहा और वह भयंकर दर्द से जूझ रहे थे. ये ओवर करने के दौरान एक बार तो नसीम शाह दर्द से चीख पड़े और मैदान पर बैठ गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. नसीम शाह ने भारत के खिलाफ अपने कोटे के चार ओवर पूरे कर लिए. सोशल मीडिया पर भी नसीम शाह की खूब तारीफ हो रही है.
16 साल की उम्र में जिंदगी में आया ये बड़ा भूचाल
बता दें कि नसीम शाह की पर्सनल लाइफ बहुत मुश्किल रही है. 16 साल की उम्र में ही इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने अपनी मां को खो दिया था. तीन साल पहले साल 2019 में नसीम शाह की मां का निधन हो गया था. दरअसल, उस समय नसीम शाह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पर्थ में क्रिकेट मैच खेल रहे थे. नसीम शाह को आखिरी बार अपनी मां को देखने का मौका भी नहीं मिला.
Man to be Hanged for Repeatedly Raping his Minor Daughter in Tirunelveli
Tirunelveli: In a rare judgment on Wednesday, a special court for the exclusive trial of cases under the…

