Uttar Pradesh

दिहाड़ी मजदूर की बेटी का कमाल! धूल रहित थ्रेशर का बनाया मॉडल; राष्ट्रीय स्तर पर नामित  



रिपोर्ट संजय यादवबाराबंकी. कक्षा आठ की छात्रा पूजा ने कमाल कर दिया है. उन्होंने अपने विज्ञान शिक्षक राजीव श्रीवास्तव के प्रयास से इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन किया. उसका धूल रहित थ्रेशर का मॉडल जिले स्तर के बाद अब प्रदेश स्तर के लिए चुना गया है. इसके बाद प्रदेश स्तर पर मूल्यांकन हुआ तो उसे राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिए चुन लिया गया. तिरपाल व घासफूस से बनी झोपड़ी में रहने वाली पूजा एक गरीब और साधारण परिवार से है. पूजा के पिता पुत्तीलाल दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, जबकि माता सुनीला देवी महीने में 1500 रुपये मानदेय पर उसी सरकारी स्कूल में रसोईया हैं जहां पूजा पढ़ती है.ऐसे मुश्किल हालात में भी पूजा ने पढ़ाई नहीं छोड़ी. वो सरकारी स्कूल में पैदल पढ़ने जाती है.

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इंस्पायर अवार्ड दिया जाता है. इसमें सरकारी व निजी स्कूलों के कक्षा छह से 10 तक के बच्चे जिला स्तर पर अपने वैज्ञानिक मॉडल को पेश करते हैं. सिरौली गौसपुर ब्लॉक के ग्राम अगेहरा गांव की रहने वाली पूजा गांव से करीब एक किमी दूर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा है. अब पूजा का थ्रेशर वाले मॉडल का मूल्यांकन देश के वरिष्ठ वैैज्ञानिकों का प्रतिनिधि मंडल करेगा.

स्कूल में आ रही धूल से मिला आइडिया शिक्षक राजीव श्रीवास्तव बताते है कि साल भर पहले विद्यालय के पास एक थ्रेशर में गेहूं की कटाई हो रही थी. धूल विद्यालय की ओर आ रही थी. सभी परेशान थे. तब पूजा ने ही सुझाया कि क्यों न ऐसा थ्रेशर हो जो धूल न फैलाए. बस इसी सोच पर उसने काम करना शुरू किया. कबाड़ के सामान से थ्रेशर का मॉडल तैयार किया. शिक्षक ने इंस्पायर अवार्ड के लिए उसका ऑनलाइन आवेदन करा दिया.

पूजा ने पिता का बढ़ाया मानपूजा के पिता का कहना है कि हम तो पढ़ नहीं पाए. लेकिन बिटिया ने मानबढ़ाया. पूजा ने बताया कि शिक्षक राजीव सर ने उसे आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया. मेरे माता पिता ने भी हमे काफी सपोर्ट किया. मजदूरी करके भी हमे पढ़ने दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki NewsFIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 13:57 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top