Digvesh Rathi Wicket Celebration: पिछले दो मैचों में नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर BCCI ने लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी पर भारी जुर्माना ठोका. बावजूद इसके इस युवा ने लगातार तीसरे मैच में विकेट लेने के बाद एक ऐसा सेलिब्रेशन किया, जिससे उनपर बैन होना का खतरा मंडराने लगा है. कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में दिग्वेश राठी ने सुनील नरेन का विकेट चटकाया और अपने नए सेलिब्रेशन से सनसनी मचा दी.
सुनील नरेन का लिया विकेट
दिग्वेश राठी ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं, सिर्फ अपनी गेंदबाजी के लिए नहीं, बल्कि अपने क्रिकेट आइडल सुनील नरेन को आउट करने के बाद जश्न मनाने के अपने अनोखे अंदाज के लिए. ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राठी ने नरेन का बेशकीमती विकेट लिया और इसके बाद एक नए जश्न के साथ इसका जश्न मनाया. केकेआर की पारी के 7वें ओवर में राठी ने एक गुगली फेंकी जिसे नरेन समझ नहीं पाए और बड़ा शॉट लगाने गए. गेंद को उतनी ताकत नहीं मिल सकी जितनी जरूरत थी और एडेन मार्करम ने लॉन्ग ऑफ से दौड़कर क्लीन स्लाइडिंग कैच पूरा किया.
इस नए सेलिब्रेशन से मचाई सनसनी
नरेन का विकेट राठी ने जिस अंदाज में सेलिब्रेट किया, उसने सबका ध्यान खींचा. दो मैचों में नोटबुक सलिब्रेशन के चलते जुर्माना झेलने वाले इस गेंदबाज ने इस बार नीचे झुककर नाटकीय ढंग से घास पर कुछ लिखा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
— Ashish (@Ashish2____) April 8, 2025
— Veeresh Kumar (@VeereshKum9526) April 8, 2025
दिग्वेश राठी पर लगेगा बैन?
इस सीजन में उन्हें आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध के तहत दो बार जुर्माना लगाया जा चुका है. साथ ही उनके पास तीन डिमेरिट पॉइंट भी हैं और उन पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया जा चुका है. अगर उन्हें एक और डिमेरिट पॉइंट मिलता है, जो उन्हें इस जश्न के बाद मिल सकता है, तो आईपीएल नियमों के अनुसार इस स्पिनर को लखनऊ के अगले मैच के लिए बैन किया जा सकता है.
लगातार दो मैचों में किया नोटबुक सेलिब्रेशन
राठी को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अनावश्यक जश्न के कारण डिमेरिट पॉइंट मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने नोटबुक सेलिब्रेशन किया और आईपीएल द्वारा उनकी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उन पर जुर्माना लगाया गया. इसके अगले मैच में मुंबई के खिलाफ विकेट लेने के बाद उन्होंने फिर से नोटबुक सेलिब्रेशन किया और एक बार फिर उन्हें इसके लिए जुर्माना भरना पड़ा.
Sameer Minhas guides Pakistan to 347/8 against India in U19 Asia Cup final
Dubai: Pakistan opener Sameer Minhas once again gave a glimpse into his precocious talent, striking a brilliant century…

