LSG vs RCB: दिग्वेश राठी, नाम तो सुना ही होगा. जुर्माने से लेकर बैन तक महज 30 लाख ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का हंटर खाने लिए पीठ मजबूत रखता है. ये हम नहीं बल्कि दिग्वेश का एटिट्यूट इस बात को साबित कर रहा है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा किया कि क्रिकेट के किंग कोहली का पारा भी चढ़ा नजर आया. हालांकि, आरसीबी की 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत में ये मुद्दा दब गया. लेकिन दिग्वेश फिर से चर्चा में आ चुके हैं.
आरसीबी ने किया क्वालीफाई
आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 में ऐतिहासिक अंदाज में प्रदर्शन किया. आरसीबी अपने घर के बाहर एक सीजन में सबसे ज्यादा लगातार 7 मैच जीतने वाली टीम साबित हुई. ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम है. लखनऊ के खिलाफ आरसीबी ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार क्वालीफाई कर लिया है. इससे पहले 2011, 2016 में भी टीम क्वालीफायर में पहुंच चुकी है. अब ट्रॉफी से आरसीबी की टीम महज 2 जीत दूर है. क्वालीफायर-1 में टीम की टक्कर पंजाब किंग्स से 29 मई को होगी.
17वें ओवर में फुल ड्रामा
लखनऊ और आरसीबी के बीच लीग स्टेज के आखिरी मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली. लखनऊ ने ऋषभ पंत के 118 नाबाद और मिचेल मार्श की 67 रन की पारी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 227 रन टांग दिए थे. आरसीबी ने 123 रन के स्कोर पर अपने 4 बल्लेबाजों को खो दिया था और मैच लखनऊ की पकड़ में था. लेकिन असली ड्रामा 17वें ओवर में देखने को मिला, जब दिग्वेश ने खूंटा गाड़कर खड़े जितेश शर्मा के लिए एक बड़ा कदम उठाया.
ये भी पढ़ें… LSG vs RCB: कोहली-कोहली के शोर के बीच बेताज बादशाह बना ‘विराट’, लखनऊ के जबड़े से छीनी जीत, टॉप-2 में एंट्री
दिग्वेश राठी पर चढ़ा कोहली का पारा
दिग्वेश राठी ने 17वें ओवर में जितेश को अपनी फिरकी में फंसाया और नोटबुक सेलीब्रेशन भी किया. लेकिन बाद में देखा तो ये नो बॉल निकली. इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर दिग्वेश ने चालाकी दिखाई और नॉन स्ट्राइक पर खड़े जितेश शर्मा के क्रीज छोड़ते ही गेंद विकेटों में मार दी. दिग्वेश ने अंपायर्स से अपील भी की और अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा कर दिया. जितेश चल ही दिए थे कि ऋषभ पंत ने बीच में आकर अपील वापस लेने का फैसला किया. हालांकि, थर्ड अंपायर ने भी जितेश को नॉटआउट करार दिया. दिग्वेश की हरकत पर विराट भी ड्रेसिंग रूम में नाराज दिखे.
(@Shivani89077740) May 27, 2025
Lionel Messi: Greatest artist on and off the field
The has never played any competitive match in this part of the world except for one friendly against…

