Health

Digital dementia is just a lie new research gives relief to the old people mobile does not reduce memory | डिजिटल डिमेंशिया सिर्फ एक झूठ! नई रिसर्च ने बुजुर्गों को दी राहत, मोबाइल से नहीं घटती याददाश्त



21वीं सदी में डिजिटल टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी के कई पहलुओं को बदलकर रख दिया है. हाल के वर्षों में चैटबॉट्स और जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे टूल्स ने पढ़ाई से लेकर सोचने-समझने के तरीके तक को बदल दिया है. लेकिन तकनीक का हमारे दिमाग पर क्या असर पड़ता है, इस पर लंबे समय से बहस चल रही है. खासकर ‘डिजिटल डिमेंशिया’ नामक सिद्धांत ने लोगों को डराया है कि स्मार्टफोन और इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल बुजुर्गों की याददाश्त पर बुरा असर डालता है.
हालांकि, अब इस डर को नई रिसर्च ने पूरी तरह खारिज कर दिया है. अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास और बेयलर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा की गई इस स्टडी के मुताबिक, 50 साल से अधिक उम्र के लोगों में कंप्यूटर, स्मार्टफोन और इंटरनेट का इस्तेमाल उनके मेंटल हेल्थ के लिए नुकसानदायक नहीं है. बल्कि, यह उनके दिमाग को एक्टिव बनाए रखने में मदद कर सकता है.
क्या कहती है रिसर्च?यह रिसर्च प्रसिद्ध साइंस जर्नल नेचर ह्युमन बिहेवियर में प्रकाशित हुई है. इसमें बताया गया है कि ‘डिजिटल डिमेंशिया’ के कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं. बुजुर्गों में टेक्नोलॉजी का नियमित और क्रिएटिव इस्तेमाल (जैसे ऑनलाइन न्यूज़ पढ़ना, वीडियो कॉलिंग, या ब्रेन गेम्स खेलना) उनके ब्रेन की काम करने की क्षमता को बनाए रखने में मदद करता है.
डिजिटल डिमेंशिया क्या है?‘डिजिटल डिमेंशिया’ का सिद्धांत पहली बार 2012 में जर्मन न्यूरोसाइंटिस्ट मैनफ्रेड स्पिट्जर ने पेश किया था. उनका मानना था कि टेक्नोलॉजी का ज्यादा इस्तेमाल इंसानों को मानसिक रूप से सुस्त बना रहा है, क्योंकि लोग अब फोन नंबर याद नहीं रखते, जानकारी गूगल करते हैं और स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताते हैं. लेकिन नई स्टडी कहती है कि टेक्नोलॉजी से सिर्फ खतरे नहीं, फायदे भी हैं, बशर्ते उसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए. यह स्टडी बुजुर्गों को यह यकीन दिलाने में मदद कर सकती है कि डिजिटल युग में एक्टिव रहना उनकी सोचने-समझने की क्षमता को बनाए रखने का एक जरिया हो सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

'Centuries-old wounds are healing', says PM Modi after hoisting saffron flag at Ayodhya Ram temple
Top StoriesNov 25, 2025

सदियों पुराने घाव ठीक हो रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या राम मंदिर में केसरी ध्वज फहराने के बाद कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि “सदियों के घाव और दर्द आज ठीक हो रहे हैं”…

ECI invites TMC delegation for talks on Bengal’s disputed voter roll revision
Top StoriesNov 25, 2025

भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के विवादित मतदाता सूची संशोधन पर बातचीत के लिए तृणमूल कांग्रेस की एक प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा वोटर सूचियों के गहन पुनः समीक्षा (SIR) के दौरान…

authorimg
Uttar PradeshNov 25, 2025

अयोध्या राम मंदिर की धर्म ध्वजा पर उकेरा गया कोविदार का वृक्ष क्या है, क्यों इसे प्रतीक बनाया गया, जानिए

अयोध्या राम मंदिर की धर्म ध्वजा पर उकेरा गया कोविदार का वृक्ष क्या है, जानिए कोविदार या कचनार…

Scroll to Top