Health

digestion tips 5 things to do or not to do for good digestion janiye pachan ke liye tips samp | Digestion Tips: पाचन को सही रखने के लिए क्या करें और क्या ना करें? एक्सपर्ट की जरूरी सलाह



हमारा स्वास्थ्य पाचन पर काफी निर्भर करता है. अगर हमारा पाचन तंत्र (digestive system) बुरी तरह से प्रभावित होता है, तो पाचन बिगड़ने लगता है. जिस कारण हमारा पाचन तंत्र खाने को छोटे-छोटे टुकड़े में नहीं तोड़ पाता, जिसे हम खाना पचाना कहते हैं. ढंग से खाना ना पचने पर पेट फूलना, गैस, उल्टी, पेट या सीने में जलन आदि समस्याएं होने लगती हैं.
आपको बता दें कि हम जो खाते हैं, वो खाना करीब दो घंटे तक हमारे पेट में रहता है. जिसके बाद वो छोटी आंत में जाता है, जहां उसे दोबारा से छोटे-छोटे हिस्सों में तोड़ा जाता है. अंत में खाना बड़ी आंत में जाता है, जहां उससे बचा हुआ पोषण और पानी सोख लिया जाता है और फिर रेक्टल में मल स्टोर हो जाता है. लिवर और पैंक्रियाज भी खाना पचाने में मदद करते हैं.
ये भी पढ़ें: Lower Body Stretch: सिर्फ 3 मिनट करनी है ये स्ट्रेचिंग, पैरों को मिलेंगे जबरदस्त फायदे
अच्छे पाचन के लिए ये 5 काम करें – 5 things to do for good digestionन्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर के मुताबिक पाचन को सुधारने के लिए इन 5 कामों को करना चाहिए.
दोपहर के खाने के बाद घी और गुड़ खाएं.
सुबह सबसे पहले या शाम के समय एक केला रोजाना खाएं.
किशमिश वाली दही जमाकर खाएं.
रोजाना शारीरिक गतिविधि बढ़ाएं.
दोपहर में कम से कम 15-20 मिनट की पावर नैप लें.
ये भी पढ़ें: World Alzheimer’s Day 2021: अल्जाइमर से लड़ने में मदद करेंगे ये फूड, क्या आप खा रहे हैं?
अच्छे पाचन के लिए ये 5 काम ना करें – 5 things not to do for good digestionन्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर के मुताबिक पाचन को सही रखने के लिए इन 5 कामों को नहीं करना चाहिए.
पानी की कमी ना होने दें.
शाम 4 बजे के बाद चाय या कॉफी ना पीएं.
खाने का पोर्शन सही रखें. जैसे चावल या रोटी से ज्यादा दाल या सब्जी ना खाएं.
डाइट से घी, नारियल, मूंगफली आदि ना हटाएं और लैक्सेटिव ना लें.
शारीरिक गतिविधि व एक्सरसाइज ना छोड़ें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Housing ministry unveils national programme to remediate dumpsites by Sep 2026
Top StoriesNov 9, 2025

वास्तु मंत्रालय ने सितंबर 2026 तक कूड़ेदानों को दुरुस्त करने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम का अनावरण किया है।

लक्ष्य शून्य डंपसाइट्स के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, केंद्र सरकार शहरों को विरासत के कूड़े की…

Rahul Gandhi alleges 'vote theft' cover-up through electoral roll revision
Top StoriesNov 9, 2025

राहुल गांधी ने चुनावी मतदाता सूची के पुनर्विचार के माध्यम से ‘मतदान चोरी’ को छिपाने का आरोप लगाया है

लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी ने रविवार को चुनाव आयोग और शासक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर…

Bihar kids need to dream of startups, not hands up: PM Modi
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के बच्चों को स्टार्टअप के बारे में सपना देखना चाहिए, न कि हाथ उठाना है: प्रधानमंत्री मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बिहार के…

Scroll to Top