Health

different therapy to healing grief janiye dukh kaise kam kare samp | Healing Therapy: दुख चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो, लेकिन इन थेरेपी के आगे नहीं टिकेगा



जीवन में सुख-दुख चलते रहते हैं. लेकिन कई बार दुख इतना बड़ा हो जाता है कि समझ ही नहीं आता, उससे कैसे निकला जाए. जब दुख हद से ज्यादा बढ़ जाता है, तो तनाव व अवसाद का कारण बनता है. जिससे मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ जाता है. दुनिया में ऐसा कोई भी शख्स नहीं है, जिसे दुख का सामना ना करना पड़ा हो. लेकिन यह भी जान लीजिए कि ऐसा भी कोई दुख नहीं है, जिससे निकला ना जा सके.
दुख से निकलने में यहां बताई गई थेरेपी मदद कर सकती हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Trataka Meditation: कैसे किया जाता है त्राटक मेडिटेशन, जानें फायदे भी

वॉकिंग थेरेपी (walking therapy)वॉकिंग थेरेपी एक तरह की एक्सरसाइज है. वॉकिंग थेरेपी के तहत आपको चलने के लिए कहा जाता है. लेकिन यह चलना सामान्य चलना नहीं होता है. आपको प्रकृति के बीच चलाया जाता है और चलते-चलते मनोचिकित्सक आपका दुख जानने और उसे कम करने की सलाह देता है. कुछ लोगों के लिए यह थेरेपी काफी कारगर है, क्योंकि वह चलते हुए खुद को ज्यादा अच्छी तरह व्यक्त कर पाते हैं.
कुकिंग थेरेपी (cooking therapy)तनाव व दुख से उबरने के लिए कुकिंग थेरेपी काफी मददगार देखी गई है. क्योंकि, कुछ लोगों को नयी रेसिपी बनाना काफी पसंद आता है. जिस दौरान वह अपना सारा दुख व तनाव भूल जाते हैं और हल्का महसूस करते हैं.
ये भी पढ़ें: Yoga in office: ऑफिस में भी कर सकते हैं ये योगा, दर्द और ऐंठन हो जाएगी बिल्कुल गायब
लाफ्टर योगा (laughter yoga)आप ने सुबह के समय अपने आसपास के पार्क में जरूर कुछ लोगों को देखा होगा, जो खूब तेज-तेज हंसते हैं. दरअसल, इसे ही लाफ्टर योगा कहा जाता है. इससे शरीर में एंडोर्फिन हॉर्मोन रिलीज होता है, जो आपको खुश रहने में मदद करता है. आप इस थेरेपी को ग्रुप में कर सकते हैं.
आर्ट थेरेपी (art therapy)कुकिंग थेरेपी की तरह आर्ट थेरेपी भी काम करती है. इस थेरेपी में लोगों को आर्ट के प्रति प्रेरित किया जाता है. उन्हें पेंटिंग, लिखने या कुछ नया बनाने के लिए कहा जाता है. जो कि उनके अंदर की भावनाओं को व्यक्त करता हो. इस तरह वह समय के साथ हल्का और खुशनुमा महसूस करने लगते हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

PM Modi Speaks to Nepal PM Karki, Reaffirms Support for Peace
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री कार्की से बात करते हुए शांति के लिए समर्थन की पुनरावृत्ति करते हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने नेपाली समकक्ष सुशीला कार्की से बातचीत की और शांति…

Investment proposals worth over Rs 15 lakh crore to materialise in UP over next decade
Top StoriesSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में अगले दशक में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों का साकार होना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश…

Scroll to Top