Health

Diet For Children Kids Superfood For Sharp Brain Milk Green Vegetables Egg Dry Fruits | Kids Diet: बच्चों के दिमागी विकास में मदद कर सकते हैं ये 4 सुपरफूड्स, जानिए लीजिए नाम



Superfoods For Kids: हर पैरेंट की ये ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा दिमागी तौर पर तेज बने, इसके लिए ब्रेन का सही तरीके से विकास होना जरूरी है. अगर आप अपने लाडलों और लाडलियों के खाने का शुरू से ही ख्याल रखेंगे तो इससे आपकी ये चाहत जरूर पूरी हो जाएगी.  बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बैलेंड डाइट जरूरी है. अक्सर छोटे बच्चों को कुछ चटपटा या फिर मीठी चीजें खाने का शौक होता है. ये टेस्ट में कितने भी बेहतर क्यों न लगें, सेहत के लिए जरा भी अच्छे नहीं होते. भारत के मशहूर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स (Nikhil Vats) ने बताया कि वो कौन-कौन से सुपरफूड्स हैं जो हमें अपने बच्चों को खिलाने चाहिए.
बच्चों को खिलाएं ये फूड्स
1. दूध
दूध को यूं ही एक कंप्लीट फूड नहीं कहा जाता है. इसमें वो सभी न्यूट्रिएंट मौजूद होते हैं जो हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए बेहद जरूरी है. इसमें विटामिन डी, फास्फोरस, कैल्शियम और कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसलिए बच्चों को दूध पिलाने में कमी न करें.
2. अंडा
अंडा हर उम्र के लोगों को लिए एक सुपरफूड की तरह होता है. जब आपका बच्चा एक साल का हो जाए तो उसे अंडा जरू खिलाएं. इसमें प्रोटीन, विटामिन-बी, विटामिन-डी, ओमेगा-3 फैटी एसिड और फोलिक एसिड की भरपूर मात्रआ पाई जाती है जिससे बच्चों का सही मानसिक विकास होता है. 

3. ड्राई फ्रूट्स
काजू, बादाम, सूखे अंजीर और अखरोज जैसे ड्राई फ्रूट हमारे बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं, इनसे न सिर्फ उनका दिमाग तेज होता है बल्कि शरीर को भी भरपूर एनर्जी मिलती है. इसलिए थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इसका सेवन कराते रहें. 
4. हरी सब्जियां
हरी सब्जियां हमारी और बच्चों की सेहत के लिए लाभकारी होती है, इससे शरीर को कई तरह के न्यूट्रिएंट मिलते हैं. आप बच्चों की डेली डाइट में पालक, ब्रोकली, पत्तागोभी जैसी चीजें जरूर शामिल करें.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Reliance stops Russian oil use at its only-for-export refinery to comply with EU sanctions
Top StoriesNov 21, 2025

रिलायंस ने अपने एकमात्र निर्यात के लिए रिफाइनरी में रूसी तेल का उपयोग बंद कर दिया ताकि वह यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का पालन कर सके

अमेरिका ने हाल ही में रूस के सबसे बड़े तेल निर्यातकों – रोसनेफ्ट और लुकोइल पर प्रतिबंध लगाया…

Scroll to Top