Health

diabetics have problems eating potatoes know what report says nsmp | क्या वाकई आलू खाने से डायबिटीज मरीजों को है दिक्कत, जानें क्या कहती है रिपोर्ट



Potato For Sugar Patients: आलू सब्जियों में किंग है. अधिकतर पकवानों में आलू का इस्तेमाल जरूर होता है. आलू को लोग किसी भी तरह खाना पसंद करते हैं. आलू की अनगिनत रेसेपीज खाने का स्वाद बढ़ा देती हैं. लेकिन आजकल कुछ कॉमन बीमारियों के चलते आलू जैसे पौष्टिक पदार्थ भी खाने से लोग डरने लगे हैं. आपको बता दें आलू में विटामिन, फाइबर, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट आदि तत्व पाए जाते हैं. वहीं आलू के साथ ही इसका छिलका भी बेहद फायदेमंद होता है. डायबिटीज के लोगों को आलू खाना मना होता है. इसके पीछे एक खास वजह है कि आलू में पाया जाने वाला कार्बोहाइड्रेट शुगर के मरीजों के लिए सही नहीं माना जाता है. चलिए इस फैक्ट के बारे में विस्तार से जानें.  
लो GIआपको बता दें हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार, डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए आलू खाना फायदेमंद बताया गया  है. लेकिन इसके लिए आलू का सही तरीके से सेवन बहुत जरूरी है. दरअसल, आलू खाने से डायबिटीज का लेवल बढ़ जाता है. वहीं अगर आप 170 ग्राम आलू खाते हैं तो इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा लगभग 30 ग्राम होती है. इसके साथ ही इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स 20 होता है. ऐसे में डायबिटीज के मरीज लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली डाइट फॉलो करें. 
फ्राईड आलू मनाआलू को जितनी देर तक पकाया जाता है उसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स उतना ही बढ़ जाता है. इसलिए आलू को पकने के बाद कुछ देर के लिए ठंडा करके ही खाएं. इससे आलू का GI 25 से 28% तक कम हो सकता है. वहीं आलू में नींबू या सिरका मिलाकर भी खआ सकते हैं. डायबिटीज के मरीज आलू को बेक्ड या फिर उबला कर आसानी से खा सकते है. ज्यादा पका हुआ या फ्राईड आलू खाने से समस्या बढ़ सकती है. 
इस तरह से भी खाएंडॉक्टर्स हमेशा डायबिटीज के मरीजों को खाने में पौष्टिक चीजें खाने की सलाह देते हैं. जिससे उनका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रह सके. ऐसे में शुगर के मरीजों के लिए गाजर और चुकंदर फायदेमंद हो सकता है. इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स की मात्रा 10 ग्राम से भी कम होती है. आप चाहें तो इसका रोजाना सेवन कर सकते हैं. वहीं हरी सब्जियां खाना भी अच्छा ऑप्शन है. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

anil mishra
Uttar PradeshNov 4, 2025

पंद्रह साल से नहीं छुई कैंची…..कौन हैं ये शख्स जिनकी मूंछें बनी हुई हैं सुल्तानपुर की पहचान? पढ़ें इनकी कहानी

कुछ लोगों का शौक इतना अनोखा होता है कि वही उनकी पहचान बन जाता है. सुल्तानपुर के एक…

Scroll to Top