Diabetes in women: पुरुषों की तुलना में डायबिटीज महिलाओं को अलग तरह से प्रभावित करता है. 2020 के एक रिसर्च स्टडी के अनुसार, भारत में 35 से 49 वर्ष की उम्र की 10 में से एक महिला डायबिटीज से पीड़ित है. अध्ययन में पाया गया कि चार राज्यों (तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा) के 50 जिलों में यह बीमारी ज्यादा है. भारत के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में महिलाओं में डायबिटीज के सबसे ज्यादा मामले हैं. बता दें कि भारत को दुनिया की डायबिटीज की राजधानी कहा जाता है. भारत में 2019 में 7.7 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित थे.
किस उम्र में महिलाओं को अधिक खतरा?एक्सपर्ट के अनुसार, डायबिटीज किसी भी उम्र की महिलाओं को हो सकता है. महिलाओं को यौवन और किशोरावस्था के दौरान टाइप 1 और टाइप 2 मधुमेह दोनों हो सकते हैं. मेनोपॉज के बाद टाइप 2 डायबिटीज और दिल की बीमारी का खतरा काफी बढ़ जाता है. इसके अलावा, अगर डायबिटीज का कोई पारिवारिक इतिहास नहीं है तो महिलाओं को 25 या 30 वर्ष की उम्र से डायबिटीज की जांच शुरू कर सकती हैं. वहीं, जिनका डायबिटीज का पारिवारिक इतिहास है, उनको 20 साल की उम्र से डायबिटीज की जांच शुरू करना चाहिए.
महिलाओं में डायबिटीज के शुरुआती लक्षणमहिलाओं में मूल रूप से पुरुषों के समान ही लक्षण होते हैं. ज्यादा प्यास लगना, पेशाब आना, घाव जो ठीक नहीं होते हैं और थकान डायबिटीज के सामान्य लक्षण हैं. डायबिटीज का पहला लक्षण अक्सर जेनिटल संक्रमण होता है. एक्सपर्ट के अनुसार, मधुमेह से हाइपरटेंशन (हाई बीपी), हाई कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारी होने का चांस रहता है. डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं को स्तन कैंसर और गर्भाशय कैंसर का भी खतरा रहता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
सर्दियों में भी बढ़ेगी इम्युनिटी पावर, कोसों दूर रहेगी ठंडक, ये 3 सूप सेहत के गर्मा-गर्म साथी – Uttar Pradesh News
Last Updated:December 20, 2025, 04:20 ISTHealth tips : सर्दियों का मौसम आते ही शरीर को अतिरिक्त गर्माहट और…

