Health

Diabetes Why Coconut Sugar Is Healthier Than White Sugar Nariyal Ki Cheeni Khaane Ke Fayde | Coconut Sugar: कोकोनट शुगर क्यों है सफेद चीनी से ज्यादा हेल्दी? डायबिटीज पेशेंट को होंगे बड़े फायदे



Why Coconut Sugar Is Healthier Than White Sugar: सफेद चीनी और इससे बनी चीजें तो आपने कई बार खाई होगी, इस फूड आइटम को सेहत का दुश्मन माना जाता क्योंकि इससे टाइप-2 डायबिटीज, मोटापा और कई दूसरी बीमारियां हो सकती है, लेकिन क्या आपने कोकोटन शुगर को ऑप्शन के तौर पर यूज करने के बारे में सोचा है?. इसे कोकोनट पाम शुगर भी रहते हैं, जो दिखने में ब्राउन कलर का होता है. आइए न्यूट्रीशनिस्ट निखिल वत्स से जानते हैं कि व्हाइट शुगर के मुकाबले कोकोनट शुगर क्यों बेहतर है?
कोकोनट शुगर के फायदे
1. न्यूट्रिएंट्स से भरपूर (Full Of Nutrients)कोकोनट शुगर तैयार होने के बाद भी इसमें कोकोनट पाम में मौजूद पोषक तत्व बरकरार रहते हैं.जिनमें आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम और जिंक जैसे मिनरल्स शामिल हैं. हालांकि इन पोषक तत्वों की मात्रा अपेक्षाकृत कम है, लेकिन फिर भी आप इसका फायदे उठा सकते हैं.
2. लो ग्लाइसिमिक इंडेक्स (Low Glycemic Index)सफेद चीनी की तुलना में कोकोनट शुगर में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है. इसका मतलब ये है कि इससे ब्लड शुगर लेवल ज्यादा नहीं बढ़ता. डायबिटीज पेशेंट के अलावा नॉर्मल लोगों को भी इसे व्हाइट शुगर का बेहतरीन विकल्प के तौर पर अपनाना चाहिए क्योंकि इससे मधुमेह का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.
3. नेचुरल स्वीट फ्लेवर (Natural Sweet Flavour)कोकोनट शुगर में एक खास कारमेल जैसा स्वाद होता है, इसकी मदद से कई स्वीट रेस्पीज और ड्रिंक्स तैयार किया जा सकता है, जिसका फ्लेवर नॉर्मल शुगर की तरह ही मीठा होता है.

इस बात का रखें ख्यालहालांकि डायबिटीज के मरीजों को इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि कोकोनट शुगर फिर भी चीनी का एक रूप है और इसका सेवन कम मात्रा में किया जाना चाहिए. हालांकि इसके कुछ स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं, लेकिन किसी भी चीनी के हद से ज्यादा सेवन से वजन बढ़ना, शुगर स्पाइक, दांतों में सड़न और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.
 
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)



Source link

You Missed

Ponguleti Dares KTR to Prove BRS Strength in JH Bypoll
Top StoriesSep 18, 2025

पोंगुलेटी ने केआरटी को झारसिंगमपुर उपचुनाव में बीआरएस की ताकत साबित करने की चुनौती दी

नलगोंडा: राजस्व मंत्री पोंगलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने गुरुवार को बीआरएस के कार्यस्थल के अध्यक्ष के टी आरामा राव…

14 feared dead as landslides, flooding hit Uttarakhand's Chamoli villages
Top StoriesSep 18, 2025

उत्तराखंड के चमोली जिले के गांवों में भूस्खलन और बाढ़ के कारण 14 लोगों की मौत की खबरें आने की संभावना

उत्तराखंड में बारिश और बादल फटने की घटनाएं जारी हैं। पिछले 24 घंटों में मृतकों की संख्या 36…

Scroll to Top